Live

Ajit Pawar dies in plane crash: अजित पवार का विमान हादसे में निधन, DGCA का खुलासा, रनवे के सिरे पर क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट

Ajit Pawar dies in plane crash
X

Ajit Pawar dies in plane crash Live Update

Ajit Pawar dies in plane crash Live: बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार का निधन हो गया। DGCA ने बताया कि एयरक्राफ्ट ने दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की थी। जानिए पूरी अपडेट।

Ajit Pawar dies in plane crash Live: महाराष्ट्र की राजनीति को झकझोर देने वाली घटना में उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार का बुधवार सुबह विमान हादसे में निधन हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह बारामती में जिला परिषद चुनाव से पहले एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।

तय समय से देरी से उड़ा विमान

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, Learjet-45 विमान को सुबह 7 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन यह करीब 8:10 बजे मुंबई से रवाना हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना सुबह 9:12 बजे ATC को मिली।

दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश में हुआ हादसा

DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि विमान ने लैंडिंग के लिए दूसरी बार अप्रोच किया, लेकिन इसी दौरान रनवे के सिरे (टिप ऑफ रनवे) पर विमान संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि विमान में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

विमान में कुल पांच लोग थे सवार

हादसे के वक्त विमान में कुल पांच लोग मौजूद थे, जिनमें अजित पवार, उनके दो सहयोगी स्टाफ और दो क्रू मेंबर शामिल थे। सभी की दुर्घटना में मौत की पुष्टि की गई है।

राजनीतिक हलकों में शोक की लहर

अजित पवार के निधन की खबर सामने आते ही देशभर की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया और आधिकारिक बयानों के जरिए गहरी संवेदना व्यक्त की है। महाराष्ट्र सरकार ने भी इस हादसे को “अपूरणीय क्षति” बताया है।

जांच के आदेश, DGCA जुटा तकनीकी पड़ताल में

DGCA ने हादसे की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दूसरी लैंडिंग के दौरान क्या तकनीकी या मानवीय चूक हुई।

Live Updates

  • 28 Jan 2026 4:17 PM

    महाराष्ट्र: NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी - राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार बारामती में पवार परिवार के सदस्यों से मिलते समय भावुक हो गईं।


  • 28 Jan 2026 4:15 PM

    अजीत पवार के निधन पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख


    दिल्ली | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम इस दुर्घटना की जांच की मांग करेंगे... यह बहुत दुखद घटना है। अजीत पवार की असमय मौत हो गई। एक मेहनती इंसान के चले जाने से हम सब सदमे में हैं। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं।"

  • 28 Jan 2026 4:12 PM

    मुंबई: शिवसेना नेता शाइना एनसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर कहा, "अजित पवार के निधन से पूरे महाराष्ट्र को धक्का लगा है। उनसे हमारे पारिवारिक संबंध थे। वे हमेशा लोगों से मिलकर उनके दुख सुनते थे। वे 50 साल सक्रिय राजनीति में रहे। फाइनेंस पर उनकी पकड़ थी। यह महाराष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है।"


  • 28 Jan 2026 4:10 PM

    विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया अजीत पवार का पार्थिव शरीर


    बारामती, पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया जा रहा है, ताकि लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें।

  • 28 Jan 2026 4:08 PM

    बारामती पहुंचे राज्यपाल, मुख्यमंत्री फडणवीस और उपमुख्यमंत्री शिंदे




    महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारामती एयरपोर्ट पहुंचे।

    आज सुबह बारामती में एक चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो गई।

  • 28 Jan 2026 4:06 PM

    अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए विद्या प्रतिष्ठान पहुंचे NCP-SCP प्रमुख शरद पवार


    बारामती, महाराष्ट्र: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, राज्य NCP अध्यक्ष सुनील तटकरे और राज्य मंत्री हसन मुश्रीफ के साथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए विद्या प्रतिष्ठान पहुंचे, जिनकी आज सुबह बारामती में एक चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग में मौत हो गई थी।

  • 28 Jan 2026 1:08 PM

    ममता बनर्जी ने की जांच की मांग

    Ajit Pawar dies in Plane Crash LIVE Update: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा- ''अजित पवार के अकास्मिक निधन से स्तब्ध हूं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा उनके साथ सवार अन्य लोगों की आज सुबह बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में मृत्यु हो गई। इस घटना से गहरे शोक में हूं। उनके परिवार, उनके चाचा शरद पवार जी सहित, तथा दिवंगत अजित के सभी मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।''

  • 28 Jan 2026 12:48 PM

    गौतम अडानी ने जताया दुख

    Ajit Pawar dies in Plane Crash LIVE Update: भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी ने अजीत पवार संग ली गई तस्वीर को साझा करते हुए एक्स पर लिखा- ''महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, अजीत पवार के निधन से बहुत दुख हुआ। अभी एक महीने पहले ही, हम बारामती में शरद पवार सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन AI के उद्घाटन के लिए साथ थे - यह एक ऐसा पल था जो अजीत जी के विज़न, तरक्की में उनके विश्वास और भारत के युवाओं और उसके भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता था। हम उनके काम को जारी रखकर उनके विरासत का सम्मान करें, ताकि एक भविष्य के लिए तैयार महाराष्ट्र बनाया जा सके। उनकी आत्मा को शांति मिले।''


  • 28 Jan 2026 12:35 PM

    महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अजित पवार के निधन पर जताया शोक

    Ajit Pawar dies in Plane Crash LIVE Update: महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एक्स पर लिखा- ''महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री अजित पवार की प्लेन क्रैश में अचानक मौत से बहुत दुख हुआ। भगवान स्वर्गीय श्री अजित पवार की आत्मा को शांति दे और पवार के परिवार, साथियों और अनगिनत सपोर्टर्स को इस दुखद घटना को सहने की हिम्मत दे।''


  • 28 Jan 2026 12:23 PM

    कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया

    Ajit Pawar dies in Plane Crash LIVE Update: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुखद निधन पर दुख जताया, जिनकी बुधवार को बारामती में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story