युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा

सीएम मोहन यादव ने किया सूर्य नमस्कार।
स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती के अवसर पर सोमवार, 12 जनवरी 2026 को पूरे प्रदेश में युवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर भोपाल स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और खासकर युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जंक फूड का सेवन कम करें, रोजाना कम से कम आधा घंटा व्यायाम या योग के लिए जरूर निकालें और किसी न किसी खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और मजबूत मन के लिए योग और खेलकूद बेहद जरूरी हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार और प्राणायाम भी किया।
भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित इस युवा दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रहने की सख्त सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज का युवा तेजी से नशे और बुरी आदतों की ओर बढ़ रहा है, जो समाज और देश के लिए चिंता का विषय है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं में पढ़ने की आदत धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। युवा दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे खेलकूद और योग के साथ-साथ पढ़ने की आदत भी विकसित करें। सिर्फ पाठ्यक्रम की किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि जिस विषय या किताब में रुचि हो, उसे जरूर पढ़ें।
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पूरा योग करना संभव न हो तो कम से कम सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या में शामिल करना ही पर्याप्त है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने भावुक अंदाज में कहा-“गर्व से कहिए, हम हिंदू हैं।”
