मौसम अलर्ट: तेज बारिश का दौर थमा, MP में 12 अगस्त से फिर झमाझम, जानें IMD का पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश में 12 अगस्त से फिर झमाझम, जानें IMD का पूर्वानुमान
MP Weather Forecast: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित कई जिलों में बीते कुछ दिनों से केवल रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जो अगले 3 से 4 दिन तक चलेगा।
अभी क्या है मौसम का मिजाज?
राजधानी भोपाल में सुबह हल्की धूप और बादलों की लुका-छिपी का दौर रहा। शाम को करीब 7 बजे भोपाल के कई हिस्सों में बौछारें गिरीं, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। भोपाल का अधिकतम तापमान 31°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा। पचमढ़ी में तापमान 6.4 डिग्री बढ़कर 30.2°C पर पहुंचा।
तापमान में 2–6 डिग्री की बढ़त
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, बारिश में कमी और दिन की धूप के कारण इस सप्ताह तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़त हो सकती है। सोमवार को कई जिलों में तापमान में 5–6 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई।
- पचमढ़ी +6.4°C
- भोपाल +0.6°C
- जबलपुर, छिंदवाड़ा +2–3°C
8 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम
मौसम विभाग ने बताया है कि 8 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पूर्वी मध्यप्रदेश तक सीमित रहेगा। लेकिन 12 अगस्त से बनने वाला नया सिस्टम प्रदेश भर में फिर तेज बारिश का कारण बनेगा।
12 अगस्त से भारी बारिश के आसार
भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत अधिकांश जिलों में 12 अगस्त से तेज बारिश की संभावना है। बारिश का यह सिस्टम तीन से चार दिन तक सक्रिय रह सकता है।
मानसून ब्रेक की संभावना नहीं
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल मानसून ब्रेक के हालात नहीं हैं। बंगाल की खाड़ी और सौराष्ट्र क्षेत्र में सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे हल्की बौछारें और बादल बने रहेंगे।
क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ?
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि मानसून ट्रफ अभी मध्य प्रदेश के उत्तर से गुजर रही है। इससे मौसम पूरी तरह सूखा नहीं है। लेकिन 12 अगस्त से सक्रिय सिस्टम फिर भारी बारिश ला सकता है।
