VIT यूनिवर्सिटी में बवाल: आगजनी और तोड़फोड़, इस बात को लेकर छात्रों का फूटा गुस्सा

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात हालात अचानक बेकाबू हो गए। कैंपस में अव्यवस्था और लापरवाही से नाराज़ छात्रों ने रातभर जमकर हंगामा किया। तनाव तब और बढ़ गया जब कैंपस में पीलिया (जॉन्डिस) फैलने की खबर सामने आई और कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी। जानकारी के अनुसार, कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जबकि कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल और कैंपस में लंबे समय से गंदे पानी, खराब भोजन और फैसिलिटीज की कमी की शिकायत की जा रही थी, लेकिन प्रबंधन ने इसे अनदेखा कर दिया। छात्रों ने यह भी दावा किया कि समस्या बताने पर प्रबंधन के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सामने आते ही कैंपस का माहौल उग्र हो गया।
रातभर चला बवाल
गुस्साए छात्रों ने रातभर कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ते तनाव के बीच कई जगह तोड़फोड़ हुई और कुछ छात्रों ने आगजनी भी कर दी। मामला गंभीर होते देख पुलिस-प्रशासन को भारी बल के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में भेजा गया।
आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि छात्रों की मुख्य शिकायत पानी की खराब गुणवत्ता और जहरीले भोजन को लेकर थी, जिससे कई विद्यार्थी बीमार पड़ रहे थे। मंगलवार रात जब छात्रों ने प्रबंधन से समाधान की मांग की, तो बातचीत बेनतीजा रही और स्थिति बिगड़ गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस, प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन को मौके पर बुलाया गया। छात्रों को समझाइश दी गई और हालात पर नियंत्रण पाया गया। वर्तमान में स्थिति शांत बताई जा रही है, लेकिन जांच जारी है।
