Logo

Shivraj Singh Chouhan Speech Updates: मध्य प्रदेश में 'शिव' (शिवराज सिंह चौहान) का राज का खत्म हो चुका है। नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हैं। मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान से कई महिलाएं मिलने पहुंचीं। शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री न बनाए जाने को लेकर महिलाएं रो पड़ीं। शिवराज सिंह ने उन्हें गले लगा लिया और खुद भी भावुक हो उठे। इसके बाद पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अपने लिए कुछ मांगने से पहले मर जाना है। 

...इसलिए दिल्ली नहीं गए थे शिवराज सिंह चौहान
दरअसल, तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश चुनाव के नतीजे आए। जिसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला और मुख्यमंत्री के संभावित उम्मीदवारों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया। जब इसी संदर्भ में पत्रकारों ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि आप दिल्ली क्यों नहीं गए? इसी सवाल का जवाब शिवराज सिंह ने मंगलवार को भोपाल में दिया। 

शिवराज सिंह ने कहा कि एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। शिवराज सिंह ने कहा कि मैं मोहन यादव को हमेशा सहयोग करता रहूंगा। भाजपा की सरकार मोहन यादव की अगुवाई में अधूरे कामों को पूरा करेगी और प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। 

मोहन यादव कल लेंगे शपथ
डॉ. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं। वे 2020 में शिवराज सिंह सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाए गए थे। मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सोमवार को उन्होंने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 13 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।  

CH Govt Haryana Ad jindal steel hbm ad
5379487