जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और लैंडस्लाइड का असर: भोपाल से जम्मू जाने वाली ट्रेनें रद्द, 40% यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराई

Vaishno Devi Yatra Flood Landslide Bhopal to Jammu Train Cancel
X

Vaishno Devi Yatra Flood Landslide: रेलवे ने 44 ट्रेनें कैंसिल कीं

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण वैष्णो देवी यात्रा पर असर पड़ा है। रेलवे ने 44 ट्रेनें कैंसिल कीं, भोपाल से जम्मू जाने वाले यात्रियों ने टिकटें रद्द कराईं। जानिए कौन सी ट्रेनें रद्द हुईं और यात्रियों को कैसे मिलेगा रिफंड।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल

Vaishno Devi Yatra Landslid: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन (Jammu-Kashmir Landslide) ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खासकर वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए हादसे के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। इसी कारण अब बड़ी संख्या में यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए 44 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिससे भोपाल से जम्मू-कश्मीर और कटरा जाने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ा है।

भोपाल से जम्मू जाने वाले यात्री करा रहे टिकट कैंसिल

भोपाल से जम्मू और कटरा मां वैष्णो देवी धाम जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ में अचानक कमी देखने को मिली है। बुधवार को रेलवे के बुकिंग काउंटर से लगभग 40% यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराई, जबकि ऑनलाइन टिकट कराने वालों में से करीब 20% यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी।

टूर ऑपरेटर्स पर भी पड़ा असर

भोपाल के टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और वैष्णो देवी धाम के लिए की गई 20 से 30% एडवांस बुकिंग कैंसिल कर दी गई है। कुछ लोगों ने फिलहाल अपनी यात्रा आगे बढ़ाने का विकल्प चुना है।

कौन सी ट्रेनें हुईं प्रभावित?

रेलवे ने जानकारी दी कि भोपाल से गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं, मालवा एक्सप्रेस को दिल्ली तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यात्रियों को कैंसिल टिकट का पूरा रिफंड नियम अनुसार वापस मिलेगा।

बुकिंग काउंटर पर घट गई भीड़

आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर पर भी हालात साफ नजर आए। अन्य दिनों की तुलना में बुधवार को जम्मू-कश्मीर और कटरा जाने वाले यात्रियों के रिजर्वेशन में करीब 30% कमी आई है। वहीं, टिकट कैंसिल कराने वालों की संख्या ज्यादा देखने को मिली।

सैकड़ों की संख्या में जाते थे श्रद्धालु

भोपाल से हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन और जम्मू-कश्मीर घूमने जाते हैं। लेकिन इस बार बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति ने यात्रियों को रोक दिया है। मोबाइल और साइबर कैफे से बड़ी संख्या में लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं।

अब हालात सामान्य होने का इनतजार

अभी यात्री हालात सामान्य होने का इनतजार कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जब तक जम्मू और वैष्णो देवी मार्ग पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों की संख्या में गिरावट बनी रह सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story