UP का मौसम: बरेली, आगरा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश; आंधी से गिरे पड़े, सड़कों पर जलभराव

बरेली, आगरा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश; आंधी से गिरे पड़े, सड़कों पर जलभराव
X
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून के आने से पहले झमाझम बारिश शुरू हो गई है। सोमवार (16 जून) को अयोध्या, बरेली, आगरा, हाथरस सहित 12 से ज्यादा जिलों में जमकर पानी बरस रहा है। बरेली में हाईवे पर घुटने तक पानी भरा है। पेड़ गिर गए।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून के आने से पहले झमाझम बारिश शुरू हो गई है। सोमवार (16 जून) को अयोध्या, बरेली, आगरा, हाथरस सहित 12 से ज्यादा जिलों में जमकर पानी बरस रहा है। बरेली में हाईवे पर घुटने तक पानी भरा है। पेड़ गिर गए। आगरा में बारिश से सड़क धंस गई। गोंडा में गाज गिरने से युवक की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अमेठी, जालौन, लखनऊ सहित 60 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार(16 जून) को प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, महोबा, झांसी, मेरठ, मथुरा, आगरा, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और हमीरपुर, ललितपुर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बरस रहा पानी
बरेली में रात 12 बजे से झमाझम बारिश हो रही है। मथुरा, बलरामपुर, संभल, आगरा, हाथरस, अयोध्या, फिरोजाबाद, गोंडा, संत कबीरनगर में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। हल्की हवा भी चल रही है। लखनऊ में बादल छाए हैं, सुबह बूंदाबांदी हुई। आगरा में सड़क धंस गई। युवक मलबे में दब गया। 1 घंटे के बाद उसे बाहर निकला गया। गोरखपुर में पानी गिर रहा है। बरेली में आंधी-बारिश से हाईवे पर पेड़ गिरे। कई घंटे तक हाईवे जाम रहा। आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है।

जानिए कब आएगा मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मॉनसून की एंट्री 18 जून तक हो सकती है। मॉनसून अगले 3-4 दिनों में गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों तक पहुंच सकता है। गोरखपुर से 18 जून को मॉनसून यूपी में प्रवेश कर सकता है। बता दें कि पिछली बार 30 जून को मॉनसून आया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओले और बिजली गिरने को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया है। CM ने अफसरों को आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने पर प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story