MP Politics: उमंग सिंघार का बड़ा बयान, बोले– "हम हिंदू नहीं"; मचा सियासी हड़कंप

उमंग सिंघार बोले-आदिवासी हिंदू नहीं, BJP ने किया पलटवार।
Umang Singhar Adivasi Controversy: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, आदिवासी हिंदू नहीं होते। उनके इस बयान से एमपी की सियासत में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने पलटवार करते कहा, नेता विपक्ष आदिवासी संस्कृति को कलंकित कर रहे हैं। उन्हें देशभर से माफी मांगनी चाहिए।
उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा की एक सभा में कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं है। मैं यह बात आज से नहीं सालों से कह रहा हूं। हमारी (आदिवासी) अपनी एक अलग संस्कृति और जीवनशैली है। हम प्रकृति की पूजा करते हैं, पेड़-पौधों, फसलों की पूजा करते हैं, लेकिन बीजेपी RSS के लोग आदिवासियों को हिंदू बताकर अपना एजेंडा थोपना चाहते हैं।
आदिवासी हिंदू नहीं...। उमंस सिंघार बोले-BJP-RSS थोप रही अपना एजेंडा pic.twitter.com/F56ZubyVmx
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) September 4, 2025
आदिवासी आदिकाल से अलग परंपरा के वाहक
उमंग सिंघार के इस बयान से जब सियासी बवाल मचा तो उन्होंने दोबारा अपना बयान दोहराते हुए कहा, यह मेरी निजी आस्था ही नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की भावना है। इसमें किसी धर्म का अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है। आदिवासी आदिकाल से अपनी अलग परंपरा और संस्कृति को मानते आ रहे हैं।BJP और RSS पर सीधा हमला
उमंग सिंघार ने यह भी कहा कि BJP-RSS के लोग आदिवासी समाज की धार्मिक पहचान बदलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पूछा, संघ आदिवासियों को हिंदू और सनातनी मानता है तो आदिवासी मूल के किसी व्यक्ति को आज तक सरसंघचालक क्यों नहीं बनाया। किसी मठ मंदिर में कोई आदिवासी पीठाधीश क्यों नहीं हैं? उन्होंने कहा, बीजेपी सिर्फ अपने फायदे के लिए आदिवासी संस्कृति को खत्म करना चाहती है।
उमंग सिंघार ने कहा, आदिवासी समाज अगर अपनी संस्कृति की बात करता है तो बीजेपी को तकलीफ क्यों होती है? उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संविधान आदिवासियों को अलग पहचान देता है। उसे बनाए रखना हर समाज का अधिकार है।
हम हिंदू धर्म का अपमान नहीं कर रहे
उमंग सिंघार ने स्पष्ट किया कि वह हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं, लेकिन आदिवासियों की प्राकृतिक पूजा और परंपरागत रीति-नीति को हिंदू धर्म के दायरे में नहीं रखा जा सकता। उन्होंने BJP से कहा, अगर हिम्मत है तो आदिवासी पूजा-पद्धति बंद करवा के दिखाएं।
@UmangSinghar जी ने आदिवासी समाज को "हिंदू नहीं हैं" कह कर अपमानित करने का काम किया है उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए । @DrSumerSolanki1
— Dr. Anil Patel (@DrAniLKPatelBJP) September 4, 2025
डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी
राज्यसभा सांसद pic.twitter.com/CWYE7aWY1Q
BJP सांसद सोलंकी ने क्या कहा?
उमंग सिंघार के बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा, उनका बयान आदिवासियों को कलंकित करने वाला है। उन्हें देशभर से माफी मांगी चाहिए। सुमेर सोलंकी ने कहा, जनजातीय समाज हिन्दू धर्म का अभिन्न अंग है। वह तिलक लगाता है। हिंदू देवी देवताओं की पूजा करता है। मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूँ।
