MP News: उज्जैन में बदल गया स्कूलों का वीकेंड! अब संडे को क्लास और मंडे को छुट्टी, जानें वजह

Ujjain News
X

उज्जैन में बदल गया स्कूलों का वीकेंड!

कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा कि यह फैसला शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब ना तो श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन में कठिनाई होगी, और ना ही स्कूली बच्चों को जाम में फंसना पड़ेगा।

mp news: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में सावन-भादों के महीने में हर साल खास माहौल रहता है। बाबा महाकाल की सवारी को देखने लाखों श्रद्धालु जुटते हैं और पूरा शहर भक्तिमय हो जाता है। इस बार प्रशासन ने इसी धार्मिक उत्सव के चलते एक अहम फैसला लिया है, अब उज्जैन शहर के सभी स्कूल रविवार को खुले रहेंगे और सोमवार को बंद रहेंगे।

क्यों लिया गया ये फैसला?
हर सोमवार को महाकाल की सवारी निकलती है और भारी भीड़ सड़कों पर होती है। इस दौरान स्कूल बसों की आवाजाही से जाम लगता है और श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। बच्चों के लिए भी ये समय असुविधाजनक हो जाता है। इसीलिए उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टी का दिन बदलने का सुझाव दिया, जिसे जल्द ही शिक्षा विभाग आदेश के रूप में लागू करेगा।

किन स्कूलों पर होगा लागू?
यह नया नियम सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों पर लागू होगा। शहर के सभी स्कूलों को इस व्यवस्था का पालन करना होगा।

महाकाल सवारी की प्रमुख तारीखें 2025 में:

  • 14 जुलाई – पहली सवारी
  • 21 जुलाई – द्वितीय सवारी
  • 28 जुलाई – तृतीय सवारी
  • 4 अगस्त – चतुर्थ सवारी
  • 11 अगस्त – पंचम सवारी
  • 18 अगस्त – राजसी सवारी (समापन)

इन सभी सोमवारों को स्कूल बंद रहेंगे और उनकी जगह रविवार को कक्षाएं लगेंगी।

प्रशासन का क्या कहना है?
कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा कि यह फैसला शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब ना तो श्रद्धालुओं को महाकाल दर्शन में कठिनाई होगी, और ना ही स्कूली बच्चों को जाम में फंसना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story