Ujjain News: सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला, सिंहस्थ क्षेत्र में लागू लैंड पूलिंग योजना को किया निरस्त

Ujjain Land Pooling Cancelled CM Mohan Yadav Decisions,
X

सीएम मोहन यादव ने किसानों की भावना का सम्मान करते हुए लैंड पूलिंग योजना को निरस्त कर दिया।

उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया। किसानों की भावना का सम्मान करते हुए लैंड पूलिंग योजना को निरस्त कर दिया गया। साधु-संतों, किसानों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद यह निर्णय हुआ।

Ujjain: उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान संघ, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सिंहस्थ को दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय बनाने के लिए व्यापक चर्चा की।

चर्चा के दौरान साधु-संतों और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। किसानों की भावना का सम्मान करते हुए सिंहस्थ क्षेत्र में लागू लैंड पूलिंग योजना को निरस्त करने पर सर्वसम्मति बनी। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को इस संबंध में तुरंत आदेश जारी करने के निर्देश दिए।


बैठक में बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, किसान संघ से महेश चौधरी, कमल सिंह आंजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दांगी तथा बीजेपी संगठन से नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बैरवा, महामंत्री जगदीश पांचाल और आनंद खींची उपस्थित रहे।


किसान संघ ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया और किसानों के हित में लिए गए इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सिंहस्थ का वैभव पूरी दुनिया देखेगी और आयोजन से जुड़े हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story