उज्जैन में भीषण सड़क हादसा: कार के उड़े परखच्चे, तीन युवकों की मौके पर मौत; एक की हालत गंभीर

MP Road Accident: उज्जैन के आगर रोड पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें डंपर और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा घटिया थाना क्षेत्र के जैथल टेक के पास हुआ, जब बगलामुखी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे चार श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकरा गई।
हादसे में राजेश, आदित्य और अभय नाम के तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उज्जैन के नलखेड़ा मनासा निवासी शैलेन्द्र कुमार घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र के आसपास के गांवों के निवासियों के रूप में हुई।
बताया गया कि मृतकों में से एक युवक एमबीए का छात्र था। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में डंपर की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया गया।
डॉक्टर विक्रम रघुवंशी ने बताया कि डंपर गलत दिशा से आ रहा था, जिससे टक्कर हुई। घटिया थाना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
#WATCH | Ujjain, MP | A car accident occurred around 12.30 last night in the Ghatiya area. According to the Ghatiya MLA Satish Malviya, three people aged 20 to 22 years, who were travelling in the car, died at the spot. pic.twitter.com/OkSZgHZFPp
— ANI (@ANI) October 18, 2025
घाटिया क्षेत्र के लोगों में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है। विधायक सतीश मालवीय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। विधायक सतीश मालवीय ने कहा कि मृतक उनके विधानसभा क्षेत्र के होनहार युवा थे।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की अपील की है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
