UG-PG Admission 2025: पंजीयन 2.90 लाख के पार, 12 जून को सीट अलॉटमेंट, 13 से होंगे प्रवेश

दीपेश कौरव, भोपाल।
UG-PG Admission 2025: प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ई-प्रवेश प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को अंतिम दिन तक प्रदेशभर करीब 2 लाख 90 हजार पंजीयन यूजी-पीजी में हुए हैं। जबकि 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन भी करा लिया है। करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने च्वाइस लॉक कर दी हैं।
उल्लेखनीय है कि ई-प्रवेश प्रक्रिया में इस बार प्रदेश के 562 सरकारी और 364 निजी कालेज जोड़े गए हैं। वंचित विद्यार्थी सात जून तक सत्यापन करा सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग 12 जून को सीटों का आवंटन करेगा। विद्यार्थी 13 से 18 जून तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 13 से 18 जून 2025 तक होगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने पर प्रवेश नही माना जाएगा। इसके साथ ही एनसीटीई के कोर्स जैसे बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड, बीएडएमएड, आईटीईपी, बीएलएड अंशकालीन बीएड और राज्य शिक्षा केंद्र का बीएड में प्रवेश लेने के लिए भी पंजीयन शनिवार होंगे।
एनसीटीई कोर्स में 92 हजार विद्यार्थियों का पंजीयन
अभी तक एनसीटीई कोर्स में 93 हजार विद्यार्थियों का पंजीयन कर चुके हैं। इसमें 64 हजार का सत्यापन हो सका है। नौ जून को मेरिट जारी होगी। विभाग 12 जून को प्रवेश आवंटित करेगा। 13 से 18 जून तक मूल दस्तावेज, टीसी माइग्रेशन के सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। विद्यार्थी 14 से 19 जून तक प्रवेश ले पाएंगे। अभी तक विभाग को कुल तीन लाख 77 हजार के पंजीयन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि दो लाख 66 हजार का सत्यापन और तीन लाख छह हजार की च्वाइस लॉक हो चुकी है।