तुलसी जयंती: गुरु गोविंददेव गिरि को युगतुलसी सम्मान, श्रीराम संग्रहालय को 5 करोड़

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में श्री राम संग्रहालय के निर्माण के लिए तुलसी मानस प्रतिष्ठान को 5 करोड़ रुपये की विकास राशि देने की घोषणा की।
भोपाल। जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी और तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा मानस भवन में दो दिवसीय तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी का 528वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
तुलसीदास ने रामचरित मानस के माध्यम से देश को एक अनमोल काव्यधारा दी। समारोह में उन्होंने गुरु गोविंददेव गिरि महाराज को पद्मभूषण युगतुलसी पं. रामकिंकर उपाध्याय राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही, भोपाल में श्री राम संग्रहालय के निर्माण के लिए तुलसी मानस प्रतिष्ठान को 5 करोड़ रुपये की विकास राशि देने की घोषणा की।

‘हनुमान लीला’ ने बांधा समां
समारोह में हनुमान जी की बाल्यकाल से लेकर लंका दहन तक की गाथा को दर्शाती ‘हनुमान लीला’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। "जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर..." के साथ शुरू हुई इस प्रस्तुति में हनुमान जी के सूरज निगलने के दुस्साहस से लेकर लंका दहन और राम-रावण युद्ध में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को 40 कलाकारों ने 1 घंटे 40 मिनट की मनभावन प्रस्तुति में जीवंत किया। इस प्रस्तुति का निर्देशन चंद्र माधव बारीक ने किया।
