Aaj ka Mausam: इंदौर-भोपाल समेत 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जबलपुर-उज्जैन संभाग में चलेंगी तेज हवाएं

MP Weather Update
X
तेप धूप के साथ कुछ जिलों में बूंदाबादी के आसार
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 12 मई) को कैसा रहेगा। मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल और ग्वालियर सहित 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 12 मई) को कैसा रहेगा। IMD ने 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। जबलपुर और उज्जैन संभाग में 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और सौराष्ट्र से मध्य अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इन प्रणालियों के असर से अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है।

रविवार को कैसा रहा मौसम?

अशोकनगर में रविवार को बारिश के साथ ओले गिरे। जबकि, खरगोन-मंदसौर और शहडोल जिलों में कुछ जगह तेज आंधी के साथ बौछारें भी गिरीं। खरगोन से सटे भीकनगांव में भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। सागर, दमोह, जबलपुर, दतिया, नीमच और रायसेन में भी बारिश हुई।

खजुराहो में सर्वाधिक 42 डिग्री तापमान

मध्य प्रदेश में राविवार को दिन का औसत तापमान एक डिग्री तक बढ़ गया। इससे पिछले दो दिनों की अपेक्षा गर्मी का असर अधिक रहा। भोपाल सहित पश्चिमी मप्र का अधिकतम पारा 36 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत तापमान 39 डिग्री रहा। जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है। सर्वाधिक 42 डिग्री तापमान खजुराहो में रिकॉर्ड किया गया।

4 मई के बाद मौसम होगा साफ़

मौसम विभाग ने 14 मई के बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होगा। लेकिन इस दौरान तापमान में तेजी से वृद्धि होगी, जिससे गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story