Voter ID Card: टीकमगढ़ में मंत्री आवास के बाहर मिलीं 43 आईडी; मचा हड़कंप

टीकमगढ़: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के बंगले के पास पड़े वोटर आईडी कार्ड।
Tikamgarh Voter ID case: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार (19 अगस्त) रात हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी बंगले के पास 43 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। इनमें से ज्यादातर कार्ड अधजले थे। आशंका है कि वोटर कार्ड में दर्ज पहचान छिपाने के लिए इन्हें जलाने की कोशिश की गई है।
मध्य प्रदेश में फर्जी वोटर को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने सभी वोटर आईडी कार्ड्स जब्त कर जांच शुरू की है। कहा, इन वोटर आईडी कार्ड्स का दुरुपयोग न हो, इसलिए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
मंत्री प्रतिनिधि ने दी प्रशासन को सूचना
इस घटना की सूचना मंत्री प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने ही प्रशासन को दी है। उन्होंने मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग की है। कहा, यह भी पता लगाएं कि इन वोटर आईडी के आधार पर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ तो नहीं मिला।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल, प्रशासनि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह वोटर आईडी कार्ड किसके हैं और मंत्री आवास के पास कैसे पहुंचे।
कांग्रेस ने 16 लाख फर्जी वोटर पर घेरा
टीकमगढ़ की यह घटना उस समय सामने आई है, जब कांग्रेस फर्जी वोटर को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंगलवार को ही भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर 16 लाख फर्जी वोटर जोड़ने का दावा किया। कहा, यह वोटर विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले जोड़े गए थे। राज्य की करीब 25 सीटों पर खेल हुआ है।
