Clean City: देश में सबसे सुंदर और स्वच्छ इंदौर क्यों? 10 तस्वीरों में देखें

Indore Number One
X

Swachh Survekshan 2024

इंदौर आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। जानिए आखिर क्यों है इंदौर सबसे सुंदर और साफ़-सुथरा- इन 10 शानदार तस्वीरों के ज़रिए देखें शहर की सफाई, हरियाली और व्यवस्थाओं की झलक।

इंदौर एक बार फिर साबित कर चुका है कि वह सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार अव्वल रहने वाले इस शहर ने एक बार फिर देशभर में अपना परचम लहराया है। लेकिन सवाल उठता है- इंदौर इतना साफ़-सुथरा और खूबसूरत कैसे बना? इसका जवाब इन 10 शानदार तस्वीरों में छुपा है, जो न सिर्फ़ इसकी सफाई को दिखाती हैं, बल्कि शहर की योजनाबद्ध विकास और जागरूक नागरिकों की भूमिका को भी उजागर करती हैं।

10 तस्वीरों में देखें-






















साफ-सफाई बनी संस्कृति, सिर्फ जिम्मेदारी नहीं
इंदौर में सफाई अब आदत नहीं, संस्कृति बन चुकी है। लोग खुद अपने घर, दुकान और मोहल्ले की सफाई का ध्यान रखते हैं। यहां तक कि कचरा फैलाने वाले को टोकने में लोग हिचकिचाते नहीं।

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन
इंदौर देश का पहला ऐसा शहर है जहां 100% डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन होता है। हर घर से रोजाना कचरा उठाया जाता है और हां, कचरा गाड़ी में संगीत भी बजता है, ताकि लोग तैयार रहें!

गीला-सूखा ही नहीं, 6 प्रकार में होता है कचरे का सेग्रीगेशन
यहां सिर्फ दो नहीं, छह कैटेगरी में कचरा अलग किया जाता है सूखा, गीला, इलेक्ट्रॉनिक, जैविक, संक्रामक और घरेलू खतरनाक कचरा। इससे प्रोसेसिंग आसान होती है और रिसाइक्लिंग भी।

डिजिटल ट्रैकिंग से पारदर्शिता
हर कचरा गाड़ी में GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगा है। किस मोहल्ले में गाड़ी कब गई, क्या कचरा लिया गया सब कुछ रीयल टाइम ट्रैक किया जा सकता है। आम लोग भी ऐप के ज़रिए शिकायत कर सकते हैं।

जनता की भागीदारी
इंदौर में हजारों लोग स्वेच्छा से ‘स्वच्छता दूत’ बनकर काम करते हैं। स्कूल से लेकर समाजसेवी संस्थाएं, व्यापारी, और RWAs हर कोई इसमें भागीदार है।

कचरे से कमाई
इंदौर ने ‘कचरे से कमाई’ का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। वेस्ट से खाद, ब्रिकेट्स (ईंधन), और यहां तक कि बायो-सीएनजी प्लांट भी बनाए गए हैं। यह मॉडल पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है।

प्रशासन की इच्छाशक्ति और जनता का सहयोग
इंदौर नगर निगम ने सिर्फ प्लान नहीं बनाए, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारा भी। सख्त निगरानी, चालान सिस्टम, और लगातार निगरानी से यह सफाई की मुहिम हर दिन जारी रहती है।

सुंदरता में भी नंबर वन
साफ-सफाई के साथ-साथ इंदौर को सजाने-संवारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। थीम आधारित पार्क, सुंदर वॉल आर्ट, हर चौराहे पर यूनिक सजावट- यह सब मिलकर इंदौर को दृष्टि से भी आकर्षक बनाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story