राहुल गांधी के बयान पर बवाल: BJP सांसद ने किया तीखा पलटवार, बताया सेना का अपमान, CM मोहन यादव ने जताई आपत्ति; देखें Video

Rahul Gandhi
X

राहुल गांधी के बयान पर बवाल, BJP ने बताया सेना का अपमान, CM मोहन यादव की आपत्ति। 

Rahul Gandhi Controversy : कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान से बवाल मचा हुआ है। भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सेना का अपमान है। कहा, ऐसी भाषा तो पाकिस्तान के सेना चीफ और आतंकवादी संगठन भी नहीं बोलते।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आपत्ति जताई है। कहा, राहुल गांधी जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं, मेरे मन में उसे लेकर निराशा है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं।

CM बोले-नेता प्रतिपक्ष का हल्कापन सामने आया
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, नेता प्रतिपक्ष मर्यादा त्याग कर जिस तरह बयान देते हैं, वह न केवल उनकी छवि खराब करता है, बल्कि देश के संस्कार के भी विरुद्ध है। कल जिस तरह से उन्होंने जूते पहनकर अपनी दादी को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर प्रधानमंत्री मोदी के लिए जो शब्द कहे, उससे उनका हल्कापन सामने आया है।


सुधांशु बोले-राहुल की गैर-जिम्मेदाराना सोच
सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया, ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा भाजपा नहीं, बल्कि सेना ने की थी। राहुल का यह बयान न सिर्फ सेना को अपमानित करता है, बल्कि उनकी अपरिपक्वता और गैर-जिम्मेदाराना सोच को दर्शाता है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि ‘सरेंडर’ शब्द बोलकर उसने सेना का अपमान किया या नहीं?


राहुल गांधी ने क्या है बयान ?
राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल दौरे पर थे। रविंद्र भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने सीजफायर पर सवाल उठाए। कहा, ट्रंप का कॉल आया और नरेंदर (प्रधानमंत्री) ने सरेंडर कर दिया। सरेंडर का इनका पुराना इतिहास रहा है। कांग्रेस ऐसा नहीं करती। इंदिरा जी के समय फोन कॉल नहीं सांतवा बेड़ा आया था, लेकिन वह दबाव में नहीं आईं।


बीजेपी ने राष्ट्र और सेना के सम्मान से जोड़ा
भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान को राष्ट्र और सेना के सम्मान से जोड़ते हुए तीखा पलटवार किया है। कहा, जब हमरे सांसद विदेशों में जाकर राष्ट्र की छवि मजबूत कर रहे हैं, तब राहुल गांधी ऐसी बातें कर नकारात्मक छवि पेश कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story