राहुल गांधी के बयान पर बवाल: BJP सांसद ने किया तीखा पलटवार, बताया सेना का अपमान, CM मोहन यादव ने जताई आपत्ति; देखें Video

राहुल गांधी के बयान पर बवाल, BJP ने बताया सेना का अपमान, CM मोहन यादव की आपत्ति।
Rahul Gandhi Controversy : कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान से बवाल मचा हुआ है। भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सेना का अपमान है। कहा, ऐसी भाषा तो पाकिस्तान के सेना चीफ और आतंकवादी संगठन भी नहीं बोलते।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आपत्ति जताई है। कहा, राहुल गांधी जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं, मेरे मन में उसे लेकर निराशा है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं।
CM बोले-नेता प्रतिपक्ष का हल्कापन सामने आया
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, नेता प्रतिपक्ष मर्यादा त्याग कर जिस तरह बयान देते हैं, वह न केवल उनकी छवि खराब करता है, बल्कि देश के संस्कार के भी विरुद्ध है। कल जिस तरह से उन्होंने जूते पहनकर अपनी दादी को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर प्रधानमंत्री मोदी के लिए जो शब्द कहे, उससे उनका हल्कापन सामने आया है।
#WATCH | भोपाल: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि नेता प्रतिपक्ष मर्यादा त्याग कर जिस प्रकार के बयान देते हैं वह ना केवल उनकी छवि खराब करता है बल्कि देश के संस्कार… pic.twitter.com/3rqbtfA8tA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
सुधांशु बोले-राहुल की गैर-जिम्मेदाराना सोच
सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया, ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा भाजपा नहीं, बल्कि सेना ने की थी। राहुल का यह बयान न सिर्फ सेना को अपमानित करता है, बल्कि उनकी अपरिपक्वता और गैर-जिम्मेदाराना सोच को दर्शाता है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि ‘सरेंडर’ शब्द बोलकर उसने सेना का अपमान किया या नहीं?
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "एक तरफ भारत के द्वारा भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तमाम पार्टियों के सांसद, जिसमें कांग्रेस के सांसद भी हैं, वे दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत के पक्ष को… pic.twitter.com/xgjCtRud2Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
राहुल गांधी ने क्या है बयान ?
राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल दौरे पर थे। रविंद्र भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने सीजफायर पर सवाल उठाए। कहा, ट्रंप का कॉल आया और नरेंदर (प्रधानमंत्री) ने सरेंडर कर दिया। सरेंडर का इनका पुराना इतिहास रहा है। कांग्रेस ऐसा नहीं करती। इंदिरा जी के समय फोन कॉल नहीं सांतवा बेड़ा आया था, लेकिन वह दबाव में नहीं आईं।
बीजेपी ने राष्ट्र और सेना के सम्मान से जोड़ा
भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान को राष्ट्र और सेना के सम्मान से जोड़ते हुए तीखा पलटवार किया है। कहा, जब हमरे सांसद विदेशों में जाकर राष्ट्र की छवि मजबूत कर रहे हैं, तब राहुल गांधी ऐसी बातें कर नकारात्मक छवि पेश कर रहे हैं।
