सोनम की मोहब्बत का 'राज': कौन है सोनम का असली प्यार? राजा रघुवंशी केस में अब नए किरदार की एंट्री

MP News : राजा रघुवंशी हत्याकांड हर गुजरते दिन के साथ एक नया मोड़ ले रहा है। पुलिस की जांच में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जहां पहले पत्नी सोनम और राज कुशवाह के बीच अवैध संबंधों की कहानी सामने आ रही थी, वहीं अब मामला कहीं ज्यादा पेचीदा और गहरा नजर आ रहा है।
पुलिस को शक है कि सोनम ने अपने पति राजा को ठिकाने लगाने के लिए राज और अन्य तीन लोगों को सिर्फ मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम इस पूरी साजिश की असली मास्टरमाइंड है। अब जांच इस दिशा में जा रही है कि क्या सोनम किसी तीसरे शख्स से प्यार करती थी और उसी के लिए उसने ये खौफनाक कदम उठाया?
सोनम के दो मोबाइल और तीसरे व्यक्ति की तलाश
राजा रघुवंशी की भाभी का बयान भी जांच के लिए अहम साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सोनम के पास दो मोबाइल थे, लेकिन उनमें से एक मोबाइल अब तक गायब है। पुलिस को शक है कि इसी मोबाइल में उस तीसरे व्यक्ति से बातचीत के सबूत छिपे हो सकते हैं। सोनम और अन्य आरोपियों को जल्द ही घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जाएगा।
जेल में वीडियो कॉल पर कबूला गुनाह
पुलिस के अनुसार, सोनम जब जेल में राज से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, तो वो एकदम टूट गई और आखिरकार उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया। हालांकि, वह अब भी खुद को मासूम बताने की कोशिश कर रही है और सारा दोष राज पर मढ़ रही है। लेकिन पुलिस के पास जो सबूत हैं, वो सोनम की चालाकी की ओर इशारा कर रहे हैं।
क्या इंदौर में सुलझेगी गुत्थी?
सोनम की इंदौर यात्रा भी जांच के दायरे में है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद वह 25 से 27 मई तक देवास नाका इलाके में रुकी थी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किससे मिलने गई थी और क्या वहां भी किसी नई साजिश की नींव रखी गई थी। इंदौर में मौजूद सबूत इस केस की दिशा को पूरी तरह बदल सकते हैं।