सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा: धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौके पर मौत

धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौके पर मौत
X
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गढ़वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झरखटा पहाड़ के पास पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गढ़वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झरखटा पहाड़ के पास पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बगदेवा, ग्राम पंचायत गेरुई के गरीब मजदूर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में धान की कटाई का काम करने गए हुए थे। काम पूरा होने के बाद सभी मजदूर एक पिकअप वाहन से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे, झरखटा घाट के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पहाड़ से टकराते हुए पलट गया।

मौके पर ही चार मजदूरों की मौत

हादसा इतना भीषण था कि पिकअप में सवार चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में मौजूद चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से एक घायल की हालत नाजुक होने के चलते उसे सिंगरौली ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शुरुआती तौर पर वाहन के अनियंत्रित होने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।

गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोजी-रोटी की तलाश में बाहर गए मजदूरों की इस तरह मौत से पूरे इलाके में गम का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story