'डेट बताओ एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे': सड़क मांगने पर प्रेगनेंट महिला पर भड़के सीधी सांसद; जानें कौन है लीला साहू ?

गर्भवती महिलाओं के सड़क विरोध पर BJP सांसद बोले-डिलीवरी से पहले उठा लेंगे
Leela Sahu Video Sidhi MP Controversy: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में खराब सड़कें स्थानीय ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों के लिए भी मुसीबत बनी हुई हैं। खासकर, ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द में लीला साहू समेत वहां की 8 गर्भवती महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा है। हाल ही में इन्होंने खराब सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थति ये बनी कि सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को प्रतिक्रिया देनी पड़ी। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गांव पहुंचकर लीला सहित अन्य लोगों की परेशानी सुनी।
कौन हैं लीला साहू?
लीला साहू सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके लाखों फलोअर्स हैं। खड्डी खुर्द की खराब सड़क का मुद्दा वह पिछले एक साल से लगाातर उठा रही हैं। कई बार वीडियो बनाए। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी इस समस्या को रखा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।लीला साहू ने वीडियो में क्या कहा?
लीला साहू पिछले दिनों फिर एक वीडियो बनाकर बताया कि मैं और मेरे गांव की 8 महिलाएं प्रेगनेंट हैं। किसी का 7वां, किसी का 8वां और किसी 9वां महीना चल रहा है। रात-बिरात डिलीवरी के लिए जाना पड़ा तो यहां एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती। हम लोग कैसे जाएंगे।
सीधी की लीला साहू का सांसद और सरकार से सीधा सवाल... pic.twitter.com/bIkDnjoeAZ
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) July 12, 2025
लीला साहू की सांसद राजेश मिश्रा से अपील
लीला ने अपने वीडियो में स्थानीय सांसद से अपील करते हुए कहा, सांसद जब अपके पास हिम्मत नहीं है तो फिर झूठा आश्वासन क्यों दिया था। हम ऊपर वाले नेताओं नितिन गडकरी जी से बात करते। लीला के इस वीडियो सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि सड़क निर्माण की एक प्रक्रिया होती है। हम कोशिश कर रहे हैं।
सांसद बोले-डिलीवरी की डेट बताएं हम उठवा लेंगे
- भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने यह भी कहा कि लीला को इस तरह सोशल मीडिया पर वीडियो नहीं बनाने चाहते। हम उसकी परेशानी को समझते हैं। डिलीवरी की एक्सपेक्टेड डेट बताए हम एक हफ्ते पहले ही उसे उठवा लेंगे।
- सांसद डॉ. राजेश मिश्रा कहा, अगर उनकी इच्छा है तो वे अस्पताल में आकर भर्ती हो जाएं। सरकार भोजन, पानी, इलाज सब सुविधा देती है। ज़रूरत पड़ी तो हेलिकॉप्टर से भी अस्पताल पहुंचा देंगे।
PWD मंत्री बोले-विभाग के पास इतना बजट नहीं
लीला के वीडियो पर मध्य प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। कहा, सड़क निर्माण की एक कानूनी प्रक्रिया है। विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर समस्या उठाए और डंपर लेकर वहां रोड बनाने पहुंच जाए।
