शिवपुरी में दर्दनाक घटना: मासूम बच्चों के साथ महिला की मौत, कुएं में मिले तीनों के शव

शिवपुरी: कुएं में महिला और दो बच्चों के मिले शव, जांच में जुटी बैराड पुलिस
X

शिवपुरी: कुएं में महिला और दो बच्चों के मिले शव, जांच में जुटी बैराड पुलिस

शिवपुरी जिले के जोराई गांव में महिला और उसके दो बच्चों कुएं में मृत मिले। पुलिस आत्महत्या, हादसा और हत्या तीनों एंगल से जांच कर रही है। जानिए ताजा अपडेट।

Shivpuri Woman-Children Death: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार (10 जुलाई) को दर्दनाक घटना सामने आई है। बैराड़ थाना क्षेत्र के जोराई गांव स्थित कुएं में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव उतराते मिले। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में अकेले थे मां-बच्चे

पुलिस ने मृतकों की पहचान पिंकी बघेल (28 वर्ष), उनकी बेटी रुचिका (4 वर्ष) और बेटे आनंद (8 माह) के रूप में किया है। बताया कि महिला का पति रामनिवास बघेल काम के सिलिसले में बाहर गया था। घर में मां और बच्चे अकेले थे।

ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह कुएं में उनके शव देखे तो हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों शव बाहर निकलकर शिवपुरी जिला अस्पताल भिजवाया।

साले के घर में रुका था पति

महिला के पति रामनिवास बघेल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह उत्तर प्रदेश के मथुरा गया था। गोवर्धन परिक्रमा के बाद वहां से लौटा है। बुधवार रात वह अपने साले के घर में ठहरा हुआ था।

किसी से नहीं कोई विवाद

रामनिवास ने बताया कि मेरी पत्नी का किसी से कोई विवाद नहीं था। घर में भी कोई झगड़ा नहीं हुआ। समझ नहीं आ रहा कि यह सब कैसे हुआ? सुबह इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत गांव लौटा।

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। आत्महत्या, दुर्घटना और हत्या तीनों एंगल से पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच में सही कारण पता चलने की उम्मीद है।

महिला और परिजनों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली जा रही है। ताकि, पता चल सके कि घटना से पहले किसी से कोई संपर्क या तनाव तो नहीं था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story