शिवपुरी: रिटायर्ड DSP को पत्नी-बेटों ने रस्सी से बांधकर पीटा, पैसों को लेकर हुआ लफड़ा

retired DSP Pratipal Singh Yadav tied beaten by wife sons
X

शिवपुरी: रिटायर्ड DSP को पत्नी-बेटों ने रस्सी से बांधकर पीटा

शिवपुरी में रिटायर्ड डीएसपी को पत्नी और बेटों ने रस्सी से बांधकर पीटने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पैसों को लेकर झगड़े की आशंका है। पीड़ित ने एफआईआर नहीं कराई।

प्रशांत शुक्ला, शिवपुरी।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौती थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक रिटायर्ड डीएसपी को उनकी अपनी पत्नी और दो बेटों ने रस्सी से बांधकर पीटा और उनका मोबाइल व एटीएम कार्ड तक छीन लिया।

क्या है पूरा मामला?

64 वर्षीय प्रतिपाल सिंह यादव हाल ही में श्योपुर जिले से डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुए हैं। रिटायरमेंट के बाद वे अपने गांव चंदावनी में रह रहे थे। उनकी पत्नी माया यादव पिछले 15 साल से अपने दोनों बेटों आकाश और आभास के साथ झांसी में अलग रह रही थीं।

जानकारी के मुताबिक, डीएसपी को रिटायरमेंट पर 20 लाख रुपये की ईपीएफ राशि मिली थी, जबकि 33 लाख रुपये और मिलने बाकी हैं। इसी पैसे को लेकर पत्नी और बेटे गांव पहुंचे और उन्हें बांधकर पीटा। एक बेटे ने उनकी छाती पर पैर रख दिया तो दूसरे ने रस्सी से बांध दिया।

पड़ोसियों ने बचाया

जब पड़ोसियों ने शोर सुना और मदद के लिए पहुंचे, तो पत्नी और बेटे मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर भाग गए। पीड़ित डीएसपी ने पुलिस में शिकायत की है, लेकिन वे अपने बेटों के भविष्य को खराब होने के डर से एफआईआर नहीं कराना चाहते। वे सिर्फ अपना सामान वापस चाहते हैं।

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीएसपी के साथ हो रही मारपीट को देखा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story