शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2025: दिव्यांग विद्यार्थी स्पर्श पोर्टल पर करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

दिव्यांग विद्यार्थी स्पर्श पोर्टल पर करें आवेदन, ये है लास्ट डेट
X
पात्र छात्रों को लैपटॉप या मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल 3 दिसंबर 2025 (विश्व दिव्यांग दिवस) पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने दिव्यांग विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना संचालित की है। इस योजना के तहत प्रदेश के मूलनिवासी दिव्यांगजन अब स्पर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिन्होंने पिछली परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हों। अस्थिबाधित विद्यार्थियों को कम से कम 60% अंक और अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 50% अंक लाना अनिवार्य है। योग्य विद्यार्थी 31 अक्टूबर 2025 तक अपना आवेदन पोर्टल पर जमा कर सकते हैं।

आवेदन और चयन प्रक्रिया

आवेदन अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2025

आवेदन पत्रों की जांच: 15 नवंबर 2025 तक

अंतिम सूची जारी: 30 नवंबर 2025

पात्र छात्रों को लैपटॉप या मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल 3 दिसंबर 2025 (विश्व दिव्यांग दिवस) पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों को न केवल शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है बल्कि उन्हें तकनीकी संसाधन और साधन उपलब्ध कराना भी है, ताकि वे पढ़ाई में पीछे न रहें और आत्मनिर्भर बन सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story