श्योपुर में वन विभाग की टीम पर हमला: अतिक्रमण हटाने गई फॉरेस्ट टीम पर पथराव; 3 घायल

अतिक्रमण हटाने गई फॉरेस्ट टीम पर पथराव; 3 घायल
X
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक वनपाल सहित तीन वनकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक वनपाल सहित तीन वनकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आबदा थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मशावनी गांव के पास स्थित जंगल की जमीन पर लंबे समय से अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारी वन विभाग की जमीन पर हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर बड़े पैमाने पर खेत तैयार कर रहे थे। करीब 500 बीघा वन भूमि से पेड़ काटे जा चुके थे, जिसकी शिकायत लगातार वन विभाग को मिल रही थी।

वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने के साथ पौधारोपण का कार्य शुरू किया, तभी वहां मौजूद लोगों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने पथराव किया, जिससे विभाग की गाड़ियों के शीशे टूट गए। हालात इतने बिगड़ गए कि वनकर्मियों को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।

वन विभाग की टीम ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। विभाग का कहना है कि फॉरेस्ट स्टाफ पर इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं, जिससे कर्मचारियों की जान को खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story