सड़क हादसा: शाजापुर में तेज रफ्तार बस पलटी, 1 की मौत; 25 यात्री घायल

Shajapur Bus Accident 2025
X

Shajapur Bus Accident 2025

शाजापुर में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। आगरा-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार बस पलटने से यूपी की महिला की मौत और 25 यात्री घायल हो गए। वहीं, दूसरी दुर्घटना में दो कार सवारों की जान गई।

Bus Accident 2025: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में दो भीषण सड़क हादसों ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। पहले हादसे में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बस पलट गई, जिसमें उत्तर प्रदेश की महिला गायत्री बाई की मौत हो गई और 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। वहीं, दूसरे हादसे में शाजापुर-आगर मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की जान चली गई।

तेज रफ्तार बस हाईवे किनारे पलटी

सुनेरा थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव के पास गुजरात के जामनगर से दतिया के इंदरगढ़ जा रही बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस सवार महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

यात्री बोले- नशे में था बस ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस खचाखच भरी हुई थी और ड्राइवर शराब के नशे में था। यात्रियों ने बार-बार धीरे चलाने की अपील की, लेकिन उसने अनसुनी कर दी। नतीजा यह हुआ कि तेज रफ्तार में बस पलट गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। क्रेन की मदद से बस को हटाया गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया था।

दूसरी दुर्घटना: दो कार सवारों की मौत

शाजापुर-आगर मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक हाल ही में जेल से लौटा युवक भी शामिल है।

घायल यात्रियों की सूची

हादसे में घायल हुए यात्रियों में मीना पति कमलू (इंदरगढ़), फिरोज पिता रुस्तम (दतिया), प्रियंका पति चत्तर सिंह (जालौन), कमला पति छबिराम (ग्वालियर), जितेंद्र पिता चंद्रप्रकाश (दतिया) सहित 25 लोग शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story