सीहोर में सड़क हादसा: कोहरे के कारण कार ट्रक से टकराई, दो की मौके पर मौत; तीन घायल

Haryana News Hindi
X

भीषण हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के सीहोर में इंदौर–भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

मध्य प्रदेश के सीहोर में इंदौर–भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम थी, इसी कारण एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।

टक्कर के साथ ही मौके पर हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में इंदौर की संध्या नेमा (56 वर्ष) और भोपाल के मृदंग नेमा (28 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक ही परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के शुरुआती जांच के अनुसार, कोहरे की वजह से कार चालक ट्रक को समय रहते देख नहीं पाया और तेज रफ्तार होने के कारण वाहन पर नियंत्रण भी नहीं रख सका। हादसा सीहोर जिले के दरबार ढाबे के पास हुआ।

घायल व्यक्तियों की पहचान सुनील नेमा (60 वर्ष), इंदौर, संजीव नेमा (45 वर्ष), एमपी नगर भोपाल, मीनल नेमा (40 वर्ष), एमपी नगर भोपाल इस प्रकार हुई है। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नेमा परिवार महू से भोपाल जा रहा था, तभी यह दुखद हादसा हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story