वायरल वीडियो: गणेश मंदिर में हथियार के साथ घुसा शख्स, पुजारी को दी जान से मारने की धमकी

sehor-ganesh-mandir
X

गणेश मंदिर में हथियार के साथ घुसा शख्स

भोपाल: सीहोर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति प्राचीन गणेश मंदिर में धारदार हथियार के साथ खुलेआम दादागिरी करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार की है, जब आरोपी अचानक मंदिर परिसर में घुस आया और पुजारी व सेवक को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ने हाथ में हथियार ले रखा है और पुजारी को धमका रहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह हमला कर देगा। पूरा घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है, जिसकी फुटेज भी सामने आ चुकी है।

पूर्व विधायक ने इसे शर्मनाक बताया

घटना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने मामले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि आरोपी मुख्यमंत्री का रिश्तेदार है, यही वजह है कि अब तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शैलेंद्र पटेल ने इसे "शर्मनाक" बताते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।

क्या कहती है प्रशासनिक कार्रवाई?

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या आरोपी को उसके राजनीतिक संबंधों के चलते छूट मिलेगी?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story