MP News: सांची पिकनिक जा रही स्कूल बस नदी में गिरी, 28 बच्चे घायल

रविवार सुबह नटेरन थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया, जब स्कूली बच्चों से भरी बस सगड़ नदी के पुल से नीचे गिर गई। यह बस हायर सेकेंडरी स्कूल बहादुरपुर के छात्रों और स्टाफ को सांची पिकनिक पर ले जा रही थी। हादसे में 28 बच्चे घायल हो गए हैं। बस में कुल 45 बच्चे सवार थे।
यह दुर्घटना ग्राम जोहद के पास सगड़ नदी पर बने करीब 12 फीट ऊंचे और संकरे पुल पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक वाहन को रास्ता देने के दौरान बस चालक ने वाहन को किनारे किया, तभी बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नदी में जा गिरी।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
बस के नदी में गिरते ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और नटेरन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया
घायल बच्चों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ की हालत पर डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं। फिलहाल किसी की जान को खतरा नहीं बताया जा रहा है।
सुबह 8 बजे निकली थी बस
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस सुबह करीब 8 बजे बहादुरपुर से सांची के लिए रवाना हुई थी। हादसा स्कूल से लगभग 80 किलोमीटर दूर, नटेरन थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, संकरे पुल और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
