भोपाल: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने 26 आंगनवाड़ी केंद्रों का कराया नवीनीकरण, 1000 से अधिक बच्चों को मिला लाभ

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने 26 आंगनवाड़ी केंद्रों का कराया नवीनीकरण।
Bhopal: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने 26 आंगनवाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण कर बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं। कंपनी ने यह काम ऐक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन इंडिया के सहयोग से किया है। यह पहल मध्य प्रदेश के धार और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिलों में पूरी की गई, जहां कुल 1,078 बच्चों को उन्नत सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
नवीनीकृत आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और माताओं को सुरक्षित, शिक्षाप्रद और पोषणयुक्त माहौल उपलब्ध कराना है। उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर, ईसीडी (अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेंट) किट और एंथ्रोपोमेट्रिक किट्स की वजह से इन केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
धार में यह उपस्थिति 51% से बढ़कर 84% और गरियाबंद में 51% से 77% हो गई है।
धार में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में टीर्ला ब्लॉक के सीडीपीओ एस.एन. मकवाना सहित एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के वरिष्ठ अधिकारी रजत ग्रोवर (CHRO), रविंद्र जैन (रीजनल हेड), निशांत बंगेड़ा (CSR लीड), विनय अय्यर (सीईओ, एक्शन अगेंस्ट हंगर) और प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप देवाल मौजूद रहे। आंगनवाड़ी सेविकाओं और बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ नंद किशोर ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा भारत की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और कंपनी की सीएसआर पहलों में इन्हें हमेशा प्राथमिकता दी जाती है। आंगनवाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण दूरस्थ क्षेत्रों में सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन इंडिया के सीईओ विनय अय्यर ने कहा कि यह साझेदारी साबित करती है कि संयुक्त प्रयास बच्चों और माताओं के जीवन में स्थायी बदलाव लाने में सक्षम हैं। ये आंगनवाड़ी केंद्र अब बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य को मजबूत करने वाले सुरक्षित स्थान बन चुके हैं।
यह पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने, पोषण तक पहुंच आसान बनाने और समुदाय आधारित सतत विकास को समर्थन देने की साझा सोच को प्रदर्शित करती है।
