सत्य साईं यूनिवर्सिटी में छापा: राजस्थान शिक्षा विभाग की टीम पहुंची, PTI भर्ती में 67 अभ्यर्थियों की फर्जी डिग्री का मामला

मध्यप्रदेश के सीहोर स्थित सत्य साईं यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है। राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने यूनिवर्सिटी परिसर समेत इससे जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई राजस्थान में वर्ष 2020 में हुई PTI भर्ती से जुड़े फर्जी डिग्री मामले को लेकर की गई है। जांच में सामने आया है कि इस भर्ती में शामिल 67 अभ्यर्थियों की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं।
राजस्थान SOG के अनुसार, इन डिग्रियों को सत्य साईं यूनिवर्सिटी द्वारा बैक डेट में तैयार किया गया था, जिन्हें PTI भर्ती के दौरान उपयोग में लाया गया। मामले की जांच कर रहे राजस्थान SOG के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेश्राम ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से उपलब्ध कराए गए रिकॉर्ड और दस्तावेज आपस में मेल नहीं खाते हैं। यही नहीं, राजस्थान सरकार द्वारा कई बार रिकॉर्ड मांगे जाने के बावजूद यूनिवर्सिटी ने समय पर दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए, जिसके बाद संदेह गहराया और छापेमारी का फैसला लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से आई SOG टीम ने सीहोर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस के साथ-साथ यूनिवर्सिटी मालिक के आवास पर भी दबिश दी। देर रात तक दस्तावेजों की जांच और पूछताछ की कार्रवाई चलती रही। टीम ने यूनिवर्सिटी में पढ़ चुके और वर्तमान में अध्ययनरत कुछ छात्रों से जुड़े रिकॉर्ड भी खंगाले।
इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से मुकेश तिवारी और अंकित जोशी ने बताया कि राजस्थान से आई टीम कुछ विद्यार्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने पहुंची थी। उन्होंने इसे सामान्य सर्चिंग बताया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं कर सके कि टीम किस विशेष बिंदु पर जांच कर रही है।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी पहुंची टीम राजस्थान की एसटीएफ/SOG से जुड़ी हुई है और मामला गंभीर स्तर पर जांच के दायरे में है। फिलहाल जांच जारी है और कार्रवाई का पूरा ब्यौरा सामने आना बाकी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
