किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप: सतना के खिलाड़ियों ने इंदौर में रचा इतिहास; अब चेन्नई की बारी

स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप, सतना के 8 खिलाड़ियो ने जीते 16 मेडल
X

स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप, सतना के 8 खिलाड़ियो ने जीते 16 मेडल

इंदौर में हुई स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में सतना जिले के 8 खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड सहित 16 पदक जीतकर गौरव बढ़ाया। विजेता खिलाड़ी अब चेन्नई की नेशनल चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे।

State Kickboxing Championship 2025: मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में सतना जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मेडल जीते। इनमें 12 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य शामिल है। इंदौर की IPS स्कूल मेन कैम्पस में यह प्रतियोगिता 13-14 जुलाई को हुई। इसमें प्रदेशभर से 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ओपन हैंड फॉर्म में सतना और वेपंस फॉर्म में उज्जैन के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।

सतना से प्रतियोगिता में कुल 8 खिलाड़ी शामिल हुए। लगभग सभी ने पदक जीतकर जिले की उपलब्धियों में नया अध्याय जोड़ा। तुषित दुबे, देवांश पांडे, दिव्यांश सिंह और साहिल मिश्रा ने दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

नेशनल चैंपियनशिप खेलेंगे ये खिलाड़ी

  • गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन अब 27 से 31 अगस्त 2025 को चेन्नई में होने वाली वाको इंडिया ऑफिशियल नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।
  • प्रणव त्रिपाठी, आरव सिंह बघेल और आयुष तिवारी ने 1 स्वर्ण और 1 रजत, जबकि देवांश त्रिपाठी ने 1 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से सतना जिले की किकबॉक्सिंग रैंकिंग में भारी उछाल आया है।

10 जिलों के 300 से खिलाड़ी हुए शामिल

  • स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के 10 से अधिक जिलों के 25 क्लबों से आए 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पॉइंट फाइट, लाइट कॉन्टैक्ट और किक लाइट इवेंट्स हुए। जिनमें 7 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया।
  • तीन अलग-अलग रिंग्स में दो दिनों तक मुकाबले चले। जहां खेल भावना और कौशल का अद्वितीय प्रदर्शन देखने को मिला। क्रिएटिव फॉर्म, म्यूजिकल फॉर्म और वेपंस फॉर्म की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। समापन में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

सतना में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

सतना स्टेशन पहुंचते ही विजेता खिलाड़ियों का फूल-मालाओं और मिठाइयों से जोरदार स्वागत किया गया। अभिभावकों, खेलप्रेमियों और एसोसिएशन के सदस्यों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

प्रशिक्षक और संस्था की भूमिका सराहनीय

खिलाड़ियों ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच सेंसाई अंबुज सिंह बघेल को दिया। बताया कि उनके मार्गदर्शन में ही यह सब संभव हो पाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सोनावले और महासचिव आशुतोष दाधीच ने सेंसाई अंबुज सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

State Kickboxing Championship: इन संस्थानों के खिलाड़ी

संस्था का नाम खिलाड़ी

आरपीएस एकेडमी मुख्य शाखा

आयुष तिवारी, दिव्यांश सिंह परिहार, आरव सिंह बघेल, देवांश पांडे

आरपीएस एकेडमी उतैली ब्रांच

तुषित दुबे

सद्गुरु पब्लिक स्कूल चित्रकूट

देवांश त्रिपाठी, प्रणव त्रिपाठी, साहिल मिश्रा

विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, राजललन सिंह, पुष्पराज सिंह गुन्ना, पदम रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, संजीव मिश्रा, संयोग सिंह, रामायण सिंह परिहार, नमन उपाध्याय, अभय सिंह भदौरिया, राजेंद्र कुमार मिश्रा, धीरेंद्र पांडे, ओम प्रकाश शर्मा, अन्नू रामायण प्रताप सिंह और आरपीएस एकेडमी के स्टाफ ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story