सतना में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: जेडी के निरीक्षण में गैर हाजिर शिक्षक निलंबित, HM समेत अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी

जेडी के निरीक्षण में गैर हाजिर शिक्षक निलंबित, HM समेत अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी
X

सतना में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

सतना जिले में शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक लापरवाही पर बड़ी सख्ती दिखाते हुए कई शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

सतना जिले में शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक लापरवाही पर बड़ी सख्ती दिखाते हुए कई शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। संयुक्त संचालक (जेडी) के निरीक्षण में पाई गई गंभीर कमियों के बाद एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया, जबकि कई प्रधानाध्यापक और शिक्षक नोटिस की जद में आए हैं।

निरीक्षण में खुली गड़बड़ियां

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटर में सहायक शिक्षक विभूतिभूषण पांडेय निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। साथ ही माध्यमिक कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति कम, बच्चों की दक्षता असंतोषजनक और प्रयोगशाला लॉगबुक तथा उपस्थिति पंजी का संधारण कमजोर पाया गया। इन गंभीर खामियों पर जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बीईओ कार्यालय नागौद से संबद्ध कर दिया।

तीन प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस

मझगवां क्षेत्र में सीईओ के निरीक्षण के दौरान भी कई अनियमितताएं सामने आईं।

  1. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नकैला
  2. माध्यमिक शाला पटनी
  3. प्राथमिक शाला खुटहा

इन स्कूलों में शिक्षण कार्य संतोषजनक नहीं मिला, अभिलेख अधूरे थे और प्रबंधन में गंभीर लापरवाही पाई गई। इस पर प्रधानाध्यापक कोमल प्रसाद कोल सहित तीनों प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। उन्हें 7 दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

चार शिक्षक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले

जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने शासकीय हाईस्कूल धवारी गली नंबर-5 का निरीक्षण किया। यहां शिक्षक सत्यप्रकाश कोल, रेनू समुद्रे, मीनू कुमारी, भावना गर्ग निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं पाए गए। यह गंभीर लापरवाही मानते हुए सभी को नोटिस भेजा गया है। समय पर स्पष्टीकरण न मिलने पर आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

शिक्षा विभाग का सख्त संदेश

अधिकारियों का कहना है कि जिलेभर में स्कूलों के निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे। शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षा संचालन, दक्षता और अभिलेख संधारण में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां भी खामियां मिलेंगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story