Tulsi Falls: सिर्फ 9 KM अंदर बसा सतना का सबसे खूबसूरत झरना, एक बार जरूर जाएं घूमने

Satna Waterfalls
X

 Satna Waterfalls

सतना का सीक्रेट वॉटरफॉल! सबरी (तुलसी) जलप्रपात का जादू देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप"

MP News: अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और शहर की भीड़-भाड़ से दूर कुछ पल सुकून के बिताना चाहते हैं, तो सबरी जलप्रपात आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। सतना-चित्रकूट मुख्य मार्ग से मात्र 9 किलोमीटर अंदर बसा यह खूबसूरत झरना अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। इसे तुलसी जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है।

खूबसूरत प्रवेश द्वार

मझगवां से आगे, पिंडरा से पहले नायरा पेट्रोल पंप के बगल से इसका रास्ता शुरू होता है, जो कुछ दूरी तक उत्तर प्रदेश की सीमा को छूता है। यहां का खूबसूरत प्रवेश द्वार और हरियाली से घिरी सुकूनभरी सड़क आपको सीधे इस वॉटरफॉल तक ले जाती है। झरने का साफ, ठंडा पानी, आसपास की हरियाली और शांत वातावरण मन को ऐसा सुकून देता है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

पिकनिक के लिए बेहद शानदार जगह

अगर आप बारिश के मौसम में यहां पहुंचते हैं, तो पानी की धार और भी प्रबल हो जाती है, और आसपास का नजारा एकदम फिल्मी सा हो जाता है। यह जगह पिकनिक, फोटोग्राफी और नेचर वॉक के लिए बेहतरीन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story