नकाबपोशों गुंडों का आतंक: टोल प्लाजा से फ्री में गाड़ी नहीं पास नहीं कराई तो कर्मचारियों को लाठी डंडों से पीटा, कुर्सियां तोड़ी

Satna toll plaza attack, सतना टोल प्लाजा हमला, ओढ़की टोल प्लाजा नकाबपोश, टोल टैक्स विवाद, टोल प्लाजा मारपीट CCTV
X

नकाबपोशों गुंडों का आतंक, फ्री में गाड़ी नहीं पास नहीं कराई तो टोलकर्मियों को बेरहमी से पीटा; कई घायल

सतना के ओढ़की टोल प्लाजा पर 24 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया, कर्मचारियों को पीटा, तोड़फोड़ की। वारदात CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी।

Toll Plaza Attack in Satna: मध्य प्रदेश में सतना जिले के ओढ़की टोल प्लाजा पर नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे दो दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने अचानक टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया। कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई करने लगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोग एक कार में सवार होकर टोल प्लाजा पहुंचे। वे टोल टैक्स देने से इनकार करने लगे। कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर बहस हुई और फिर वे टैक्स देकर आगे बढ़ गए। लेकिन एक घंटे बाद 15 मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 24 से ज्यादा नकाबपोश हथियार लेकर लौटे।

एक दर्जन कर्मचारी घायल
हमलावरों ने न केवल कर्मचारियों के साथ बर्बर मारपीट की, बल्कि केबिन, कार्यालय और कंप्यूटर समेत उपकरणों में जमकर तोड़फोड़ की। इस हमले में लगभग एक दर्जन कर्मचारियों को चोटें आई हैं। राहगीरों द्वारा पीछा किए जाने के बाद बदमाश बिना नंबर की बाइकों से भाग निकले।

घटना CCTV कैमरे में कैद
पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। टोल मैनेजर जितेंद्र सिंह ने रामपुर बाघेलान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ संदिग्धों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से कई त्योंधरी और अहिरगांव गांवों के बताए जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग
यह घटना टोल प्लाजा कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है। कर्मचारी संघों और आम यात्रियों ने स्थायी पुलिस सुरक्षा की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story