MP News: सतना कलेक्टर समेत कई अधिकारी साइकिल से पहुंचे कार्यालय, जानें इस पहल का उद्देश्य

Cycle Day Satna
X

सतना में कई अधिकारी साइकिल से पहुंचे कार्यालय।

रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के आह्वान पर ‘साइकिल डे’ के तहत शुरू की गई है।

MP News: मंगलवार की सुबह सतना में एक बेहद प्रेरणादायक नज़ारा देखने को मिला, जब कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसडीएम राहुल सलाडिया, तहसीलदार सौरभ मिश्रा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी साइकिल चलाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यह पहल रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के आह्वान पर ‘साइकिल डे’ के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है।

ढाई किलोमीटर की दूरी, 23 मिनट में पूरी

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अपने बंगले से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन तक की दूरी सिर्फ 23 मिनट में साइकिल से तय की। उन्होंने न सिर्फ उदाहरण प्रस्तुत किया बल्कि आम लोगों और सरकारी कर्मचारियों को एक मजबूत संदेश भी दिया कि स्वस्थ जीवन और स्वच्छ पर्यावरण के लिए छोटी-छोटी पहल भी बड़ा असर डाल सकती है।

क्यों जरूरी है यह अभियान?

इस पहल का मुख्य उद्देश्य है:

  1. ईंधन की बचत
  2. वायु प्रदूषण में कमी
  3. स्वास्थ्य लाभ
  4. राष्ट्रीय संसाधनों की सुरक्षा

अधिकारियों ने कहा कि वाहनों के धुएं में कमी आने से सतना का वातावरण और अधिक स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक बनेगा।

महिला अधिकारियों को मिलेगा विकल्प

महिला अधिकारियों-कर्मचारियों को साइकिल के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट या ई-स्कूटी से आने का भी विकल्प दिया गया है। साथ ही फील्ड विजिट के लिए पूल गाड़ी की व्यवस्था करने की सलाह भी दी गई है, जिससे संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके।

यह पूरी तरह स्वैच्छिक है

इस पहल को बाध्यता नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में देखा जा रहा है। कमिश्नर बीएस जामोद ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे हर मंगलवार को साइकिल से आकर इस मुहिम को सफल बनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story