सागर में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े युवकों पर चढ़ी बस, 4 की मौत

Road Accident
X

Road Accident

सागर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रहली थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार निजी बस ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि सभी युवक मौके पर ही उछलकर दूर जा गिरे और उनकी मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

मध्यप्रदेश के सागर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रहली थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार निजी बस ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि सभी युवक मौके पर ही उछलकर दूर जा गिरे और उनकी मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक अनंतपुरा गांव से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे। रास्ते में वे रोड किनारे खड़ी बाइक के पास रुककर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सिमरिया से दमोह जा रही निजी बस ने नियंत्रण खो दिया और चारों को रौंद दिया।

हादसे में जिन युवकों की मौत हुई, उनमें शिवम पिता रामचरण पाल (18), उसका छोटा भाई सत्यम (17), प्राशू उर्फ प्रशांत पिता खुमान पाल (14) और उमेश पिता चेतू पाल (16) शामिल हैं। प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि उमेश दो भाइयों में छोटा था। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत अत्यंत हृदयविदारक है। विधायक ने बताया कि वे बंडा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन घटना की खबर मिलते ही तुरंत लौट आए। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

मृतकों के चाचा भगवानदास ने बताया कि चारों भैंसों की तलाश करते हुए घर से निकले थे और बाद में सड़क किनारे खड़ी बाइक के पास खड़े होकर एक-दूसरे से बात कर रहे थे। तभी अचानक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और लोग अब भी सदमे में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story