सागर में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, चार युवकों की मौत

दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत
X

सड़क दुर्घटना 

मध्य प्रदेश के सागर जिले में देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। सागर–कानपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

MP सागर हादसा: मध्य प्रदेश के सागर जिले में देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। सागर–कानपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सभी मृतक बंडा और शाहगढ़ क्षेत्र के निवासी थे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह दुर्घटना छानबीला थाना क्षेत्र के ग्राम रुरावन के पास हुई। बताया जा रहा है कि एक बाइक बंडा से शाहगढ़ की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बाइक शाहगढ़ से बंडा की ओर आ रही थी। जैसे ही दोनों बाइकें रुरावन के पास पहुंचीं, तेज रफ्तार के कारण उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए और कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया और घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान गौरव पिता रामस्वरूप (22) निवासी रुरावन, आनंद पिता रतिराम अहिरवार (23) और गोलू बंसल (17) निवासी खटोरा के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य युवक की पहचान और घायल की स्थिति को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के वास्तविक कारण जल्द सामने आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story