रीवा में बड़ा सड़क हादसा टला: यूपी रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, 8 यात्री घायल

यूपी रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, 8 यात्री घायल
X
रीवा से उत्तर प्रदेश जा रही एक यूपी रोडवेज बस देर रात एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रीवा (मध्यप्रदेश)। रीवा से उत्तर प्रदेश जा रही एक यूपी रोडवेज बस देर रात एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार 8 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिए घबराहट का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

पुलिस की तत्परता से मिली राहत

घटना की सूचना मिलते ही सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल घायलों को त्योथर सिविल अस्पताल और चाकघाट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि, “सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। जिन्हें हल्की चोटें थीं, उनका इलाज करवा दिया गया है।”

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ। हालांकि बस की गति कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। बस और ट्रक दोनों एक ही दिशा में जा रहे थे, तभी बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बस की रफ्तार थोड़ी और तेज होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाया गया, जिससे यातायात दोबारा शुरू हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story