रीवा में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर: 3 की मौत, 4 गंभीर घायल

3 की मौत, 4 गंभीर घायल
X
गढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। गढ़ थाना क्षेत्र के अमहा गांव में बुधवार देर रात दो ट्रैक्टर-ट्रॉली आपस में भिड़ गईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे में 15 साल के किशोर से लेकर 55 साल के व्यक्ति तक की जान चली गई। मृतकों की पहचान मुनि साकेत (28), मोहन साकेत (15) और राम विशाल साकेत (55) के रूप में हुई है।

हादसे के वक्त ट्रैक्टर में 12 लोग सवार थे

जानकारी के मुताबिक, एक ट्रैक्टर में 12 लोग सवार होकर मऊगंज के सिरमौर क्षेत्र से एक बरहो कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी सामने से लकड़ी से भरा दूसरा ट्रैक्टर आ गया और दोनों ट्रॉली आमने-सामने टकरा गईं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोग मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

घायलों को गंगेव स्वास्थ्य केंद्र से रीवा रेफर किया गया

पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। सीएमओ डॉ. सौरभ गोयल ने बताया कि कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक है और उनका इलाज जारी है।

दो ने अस्पताल में तोड़ा दम

एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी दो लोगों की गुरुवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में कई महिलाएं और बच्चे भी घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

गढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि अंधेरा और तेज रफ्तार दुर्घटना की मुख्य वजह रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story