MP में भीषण सड़क हादसा: रीवा के सोहागी में ऑटो पर पलटा बेकाबू ट्रक, पति-पत्नी और बच्चों समेत 7 लोगों की मौत; गंगा दहशरा पर गए थे प्रयागराज

Rajasthan Road Accident
X
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर सोहागी पहाड़ में ट्रक-ऑटो टक्कर में 7 लोगों की मौत, 3 घायल। NH30 पर गंगा स्नान से लौटते यात्रियों के साथ हादसा।

Road Accident in Rewa : मध्य प्रदेश के रीवा प्रयागराज मार्ग पर गुरुवार (5 जून) सुबह भीषण हादसा हो गया। सोहागी पहाड़ में सीमेंट शीट से लदा ट्रक ऑटो रिक्शा के ऊपर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। गंगा दशहरे पर मऊगंज जिले से गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।

रीवा-प्रयागराज मार्ग ( NH-30) पर सोहागी थाना क्षेत्र में इस हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान
सड़क दुर्घटना में रामजीत जायसवाल (38), उनकी पत्नी पिंकी जायसवाल (35), बेटा अंबिका जायसवाल (9), हीरालाल जायसवाल पिता शोभनाथ (65) निवासी भमरा मऊगंज, सौरभ पिता प्रवीण जायसवाल (11) निवासी उमरी मऊगंज और बेहरी (देवतालाब) निवासी वरुण जायसवाल के बेटे अरविंद (5) व बेटी मानवी जायसवाल (7) की मौत हुई है। जबकि, रविता पति वरुण जायसवाल (35) निवासी बहेरी, प्रियांशु पिता रामजीत जायसवाल (6) व अदिति पिता रामजीत जायसवाल (4) गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें रीवा के संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे सभी लोग
मऊगंज के नई गढ़ी से ऑटो में सवार होकर सभी लोग प्रयागराज से गंगा स्नान करने गए थे। वहां से लौटते समय प्रयागराज से रीवा जा रहा बल्कर अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। सोहागी घाटी में यह हादसा ओवरटेक करते समय हुआ है।

हादसे के बाद तीन किमी लंबा जाम
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि हादसे के बाद सोहागी टोल प्लाजा के पास तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन बहाल करा दिया गया है। घायलों और मृतकों की पहचान की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story