Rewa Crime News: कार सवार युवकों ने पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

Rewa policeman attacked
X

पुलिसकर्मी को कार से टक्कर मारकर दूर तक घसीटा। 

रीवा में कार सवार दो युवकों ने मामूली विवाद के बाद पुलिसकर्मी को कार से टक्कर मारने की कोशिश की और बोनट पर घसीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद।

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कार सवार दो युवकों ने मामूली विवाद के बाद पुलिसकर्मी को गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की और फिर बोनट पर घसीटते हुए दूर तक ले गए। गनीमत यह रही कि पुलिसकर्मी की जान बच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह पुलिसकर्मी गाड़ी के बोनट पर लटकते रहे।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सेमरिया थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी अतुल पांडेय शिल्पी प्लाजा से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी एक कार सवार युवक से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पुलिसकर्मी को मारपीट कर धमकाया।

जैसे ही पुलिसकर्मी वहां से हटने लगे, कार सवार ने उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की। पुलिसकर्मी बचने के लिए उछलकर कार की बोनट पर गिर गए। लेकिन आरोपी ने गाड़ी रोकने की बजाय उन्हें बोनट पर बैठा कर तेज गति से दूर तक घसीटा।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान ध्रुव श्रीवास्तव और आदित्य केशरवानी के रूप में हुई है। दोनों भागने की कोशिश में थे, लेकिन सड़क पर भीड़ होने के कारण पकड़ लिए गए।

पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमले

विधानसभा में सरकार ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों पर 461 हमले हुए हैं। इन घटनाओं में 612 पुलिसकर्मी घायल और 5 शहीद हुए। सबसे ज्यादा हमले भोपाल, इंदौर, उज्जैन और राजगढ़ जिलों में दर्ज किए गए हैं।

कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि अपराधी और माफिया इतने ताकतवर हो गए हैं कि वे पुलिस पर भी हमले कर रहे हैं। सरकार ने स्वीकार किया कि रोजाना औसतन एक से अधिक हमले पुलिस पर हो रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story