डॉ. मनीष गौतम का ई-कंटेंट निर्माता के रूप में चयन, विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

डॉ. मनीष गौतम का ई-कंटेंट निर्माता के रूप में चयन, विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
X

mamish gautam

सुदर्शन महाविद्यालय, लालगांव में पदस्थ संस्कृत विषय के प्राध्यापक डॉ. मनीष गौतम का ई-कंटेंट निर्माता के रूप में चयन होने पर शैक्षणिक जगत में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

रीवा। सुदर्शन महाविद्यालय, लालगांव में पदस्थ संस्कृत विषय के प्राध्यापक डॉ. मनीष गौतम का ई-कंटेंट निर्माता के रूप में चयन होने पर शैक्षणिक जगत में हर्ष और उत्साह का माहौल है। यह उपलब्धि न सिर्फ महाविद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है। उनके इस चयन से विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।

डॉ. मनीष गौतम पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मॉडल साइंस कॉलेज, रीवा में बी.ए. संस्कृत पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों का ई-कंटेंट तैयार करेंगे। खास बात यह है कि संपूर्ण पाठ्यक्रम की रिकॉर्डिंग उनकी स्वयं की आवाज में की जाएगी, जिससे विषय की स्पष्टता, प्रामाणिकता और प्रभावशीलता और अधिक बढ़ेगी। यह डिजिटल अध्ययन सामग्री विद्यार्थियों को कभी भी और कहीं भी उपलब्ध रहेगी, जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई कर सकेंगे।

संस्कृत जैसे प्राचीन और समृद्ध विषय को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का यह प्रयास विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक होगा। ई-कंटेंट के माध्यम से पाठों की पुनरावृत्ति, परीक्षा की तैयारी और कठिन विषयों को समझना पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान हो सकेगा। यह पहल नई शिक्षा नीति के तहत डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

डॉ. मनीष गौतम के चयन पर प्राचार्य डॉ. ए.के. दीक्षित, डॉ. जी.एन. सिंह, डॉ. सुभाष तिवारी, डॉ. सुनीता सिंह, आर.डी. मिश्र, डॉ. संजय त्रिपाठी, सी.पी. मिश्र, लक्ष्मी पाण्डेय, आकांक्षा अवस्थी, निकी तिवारी, ललिता पाण्डेय, नीलांजना सिंह, के.के. सिंह, प्राची तिवारी, रामकुशल साकेत सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभी ने विश्वास जताया कि उनका यह प्रयास उच्च शिक्षा में डिजिटल नवाचार को नई दिशा देगा और विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story