रीवा में बेखौफ बदमाश: बाइक सवारों ने 500 मीटर में 5 वाहनों के कांच तोड़े, सुरक्षा पर उठे सवाल

रीवा शहर में एक बार फिर अपराधियों के बेखौफ मंसूबे सामने आए हैं। शिल्पी प्लाजा इलाके में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार बदमाशों ने करीब 500 मीटर के दायरे में खड़े पांच वाहनों के कांच तोड़ दिए। अचानक हुई इस घटना से बाजार में मौजूद दुकानदारों और राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में इलाके में पहुंचे और रास्ते में खड़ी कारों व अन्य वाहनों को निशाना बनाते चले गए। कुछ ही मिनटों में एक के बाद एक वाहनों के शीशे तोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया और आसपास लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश
सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों में नाराजगी, सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद शिल्पी प्लाजा क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक में इस तरह की वारदात होना पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और जांच जारी है।
