रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने की कार्रवाई: 6 पंचायतों के सचिव निलंबित, जानें वजह

6 पंचायतों के सचिव निलंबित, जानें वजह
X
रीवा जिले में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सख्त कार्रवाई की है।

रीवा जिले में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने 6 पंचायत सचिवों के निलंबन के निर्देश जारी किए। बताया गया कि इन पंचायतों में बजट उपलब्ध होने के बावजूद कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया था।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बैठक में कहा कि “ग्रामीण विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।” उन्होंने जिला पंचायत स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

निलंबित सचिवों में शामिल हैं -

  1. सिरमौर जनपद के दुलहरा पंचायत सचिव मदेनी प्रसाद कोल
  2. राजगढ़ पंचायत सचिव आदर्श पांडेय
  3. रीवा जनपद के अमिरती पंचायत सचिव अनिल चौरसिया
  4. गंगेव जनपद के क्योटी पंचायत सचिव कुवेर सिंह
  5. जवा जनपद के छदहना पंचायत सचिव छेदीलाल विश्वकर्मा
  6. रायपुर कर्चुलियान जनपद के नवागांव पंचायत सचिव देवेन्द्र बहादुर सिंह

कलेक्टर ने चेतावनी दी कि जिले में जिन पंचायतों में पर्याप्त राशि उपलब्ध है लेकिन वहां कार्य नहीं हो रहे, उनके सचिवों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी पंचायत में सरपंच विकास कार्यों में बाधा डालते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई प्रस्तावित की जाए।

बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि मनरेगा परियोजना अधिकारी जनपद स्तर पर बैठकों में उपस्थित रहकर कार्यों की मॉनिटरिंग करें।

  1. मध्यान्ह भोजन का वितरण स्कूलों में तय मेन्यू के अनुसार किया जाए और क्वालिटी पर सख्त निगरानी रखी जाए।
  2. समूहों को ठीक ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए जाएं और जो समूह नियमों का पालन नहीं कर रहे, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए।
  3. पंचायतों में प्राप्त शिकायतों की समय पर जांच की जाए और पिछले छह महीनों में लिए गए निर्णयों पर वसूली की कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने आरईएस के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीईओ जिला पंचायत स्वयं निरीक्षण करें और अप्रारंभ कार्यों को तुरंत शुरू कराया जाए। बैठक में सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष दुबे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story