रतलाम में साइकिल टकराने के विवाद में जूता व्यापारी पर युवकों ने किया जानलेवा हमला

रतलाम में साइकिल टकराने के विवाद में जूता व्यापारी पर युवकों ने किया जानलेवा हमला
X
रतलाम के सिटी सराय इलाके में मामूली विवाद के बाद जूता व्यापारी पर जानलेवा हमला हुआ। साइकिल टकराने से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट और धमकी तक पहुंचा। CCTV में कैद घटना की पूरी जानकारी पढ़ें।

रतलाम। शहर में सिटी सराय इलाके में रविवार रात एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 27 वर्षीय जूता व्यापारी फरहानुद्दीन अंसारी पर अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी घटना उस समय शुरू हुई, जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने फरहानुद्दीन की दुकान के बाहर खड़ी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सड़क पर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फरहानुद्दीन ने बाइक सवार से केवल इतनी बात कही कि वाहन सावधानी से चलाया करो। इस साधारण सी बात पर बाइक सवार गाली-गलौज करने लगा। इस बीच वहां लोग एकत्र हो गए तो वह युवक वहां से चला गया। जाते-जाते उसने धमकी दी कि वह वापस आएगा, जिसे उस वक्त किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।

कुछ ही मिनटों बाद वही युवक दो अन्य साथियों के साथ वापस लौटा और तीनों ने मिलकर फरहानुद्दीन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले थप्पड़ मारे और फिर लात-घूंसे से देर तक पीटते रहे। इस हमले में फरहानुद्दीन के दाहिने हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। अचानक हुई इस मारपीट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। जब मुनव्वर सुल्तान नाम की एक महिला बीच-बचाव करने पहुंची, तो हमलावरों ने उसे भी नहीं छोड़ा। मारपीट के दौरान महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं।

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ितों का कहना है कि जाते-जाते आरोपियों ने फरहानुद्दीन को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद घबराहट में आरोपी अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मौके पर छोड़ी गई मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। अब तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

(एपी सिंह की रिपोर्ट)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story