दर्दनाक हादसा: रतलाम-इंदौर फोरलेन पर ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार वैन, एक की मौत; एक हालत की गंभीर

रतलाम-इंदौर फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसा। एक की मौत।
इंदौर (एपी सिंह)। रतलाम-इंदौर फोरलेन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सुबह करीब 7:30 बजे तेज रफ्तार में जा रही एक मारुति वैन आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह दुर्घटना सनावदा क्रॉसिंग के पास हुई, जहां दोनों व्यक्ति तल क्षेत्र से मुर्गा व्यापार का काम करने के लिए रतलाम की ओर जा रहे थे। हर दिन की तरह वे अपने व्यापारिक कार्य के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन तेज गति में थी और स्पीड ब्रेकर के पास चालक ने अचानक गति कम करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने चल रहे ट्रक की दूरी का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण वैन सीधे ट्रक के पीछे जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और इसके बाद लोग तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलते ही सालखेड़ी चौकी पुलिस की टीम, एएसआई बबलू डागा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से वैन में फंसे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को गंभीर अवस्था में ICU में भर्ती किया गया है। डॉक्टर उसकी स्थिति लगातार मॉनिटर कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि मृतक और घायल दोनों की पहचान परिजनों के आने के बाद आधिकारिक तौर पर जारी की जाएगी। परिवारजनों को हादसे की सूचना भेज दी गई है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसा वास्तव में स्पीड ब्रेकर के कारण हुआ या लापरवाही से ड्राइविंग की वजह से यह दुर्घटना हुई।
यह घटना फिर एक बार सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है। थोड़ी सी असावधानी या ओवरस्पीडिंग भी बड़ा हादसा बन सकती है। पुलिस ने ड्राइवरों से अपील की है कि हाईवे पर गति नियंत्रण में रखें और सड़क संकेतों का पालन करें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
