MP News: सीएम काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद, गाड़ी में मिला मिलावटी डीजल; पेट्रोल पंप सील

CM convoy 19 VIP Cars started hesitating
X
रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे से पहले उनके काफिले की 19 गाड़ियां मिलावटी डीजल के कारण बंद हो गईं। पेट्रोल पंप सील, प्रशासन ने जांच शुरू की।

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रतलाम दौरे से पहले गुरुवार देर शाम एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। इंदौर से रतलाम आ रहे सीएम के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियां एक के बाद एक अचानक बंद हो गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवरों को गाड़ियों को धक्का देकर किनारे लगाना पड़ा।

डीजल भरवाने के तुरंत बाद गाड़ियां हुईं खराब
जानकारी के मुताबिक, सभी गाड़ियां रतलाम पहुंचने से पहले एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ ही दूरी पर खराब हो गईं। गाड़ियों के इंजन में झटके आने लगे और फिर वे बंद हो गईं। संदेह जताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर मिलावटी डीजल भरा गया, जिसमें पानी की मात्रा हो सकती है।

प्रशासन हरकत में, पेट्रोल पंप सील
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। संबंधित पेट्रोल पंप को देर रात सील कर दिया गया। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा लिए गए डीजल सैंपल की प्राथमिक जांच में पानी की मिलावट की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट जल्द कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

सीएम काफिले के लिए इंदौर से भेजी गईं वैकल्पिक गाड़ियां
घटना के बाद, मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर से तुरंत नई गाड़ियों का रैक रवाना किया गया, ताकि शुक्रवार को रतलाम में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड इम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव 2025 के कार्यक्रम पर कोई असर न पड़े। मुख्यमंत्री आज शुक्रवार की दोपहर 1 बजे रतलाम पहुंचे हैं। वहां पर पोलो ग्राउंड में युवाओं एवं उद्यमियों को संबोधित कर रहे हैं।

पेट्रोल पंप कर्मचारी मौन, जांच जारी
मिलावटी डीजल के मामले में पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मियों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। वहीं तहसील प्रशासन ने कहा कि गाड़ियों में डाले गए डीजल में पानी की मात्रा जांच का विषय है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story