Ram Babu Suicide Note: असिस्टेंट कमांडेंट की बेटी ने सीनियर अफसरों पर लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप

असिस्टेंट कमांडेंट रामबाबू पाठक ने खाईं डिप्रेशन की 50 गोलियां, इंदौर में इलाज जारी.
रतलाम के जावरा में 24वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट रामबाबू पाठक ने शुक्रवार को डिप्रेशन की 50 गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वर्तमान में इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में उनकी बेटी मुस्कान ने आधा दर्जन आईपीएस अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मुस्कान ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया था, जिसमें अफसरों द्वारा प्रताड़ना का जिक्र था, हालांकि बाद में यह नोट डिलीट कर दिया गया। मुस्कान ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से अस्वस्थ थे और 2020 से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। डॉक्टरों ने उन्हें ड्यूटी से बचने की सलाह दी थी, लेकिन विभागीय अफसरों ने इसे बहाना मानकर उनकी बात अनसुनी कर दी। परेशान होकर रामबाबू ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की मांग की थी और डिप्रेशन के चलते यह भी कहा था कि वे अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगे।
खाईं डिप्रेशन की सभी गोलियां, इंदौर में इलाज जारी
शुक्रवार दोपहर 1 बजे उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां से उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल भेजा गया। मुस्कान और परिजन उन्हें एम्बुलेंस से इंदौर ले गए। उनका एक बेटा, जो भोपाल में रहता है, खबर मिलते ही इंदौर के लिए रवाना हो गया। मुस्कान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उनके पिता अत्यधिक परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने घर में रखी डिप्रेशन की सभी गोलियां खा लीं।
हमारे पास सभी मेडिकल दस्तावेज, लेकिन किसी ने नहीं सुनी
उन्होंने कहा, "हमारे पास सभी मेडिकल दस्तावेज थे, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी।" बेटी ने बटालियन के सीनियर अफसरों पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बिना किसी ठोस कारण के उनके पिता के खिलाफ विभागीय जांच की गई और उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) भी खराब कर दी गई।
वायरल सुसाइड नोट में लिखे अफसरों के नाम
सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुसाइड नोट में रामबाबू ने आईपीएस अधिकारियों मोहम्मद युसूफ कुरैशी, कृष्णावेणी देशावतु, इरशाद वली, अमित तोलानी सहित अन्य के नामों का जिक्र किया है। नोट में लिखा था कि इन अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर वे आत्महत्या कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।
