Railway Update: त्यौहारों पर रानी कमलापति-दानापुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन, दुर्गा पूजा से छठ तक बड़ी सुविधा

rani kamlapati danapur puja special train 2025
X

त्यौहारों पर रानी कमलापति-दानापुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन, दुर्गा पूजा से छठ तक बड़ी सुविधा

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-दानापुर के बीच द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। जानें पूरी टाइम टेबल और रूट डिटेल्स।

रिपोर्ट: कपिल देव श्रीवास्तव

भोपाल। त्यौहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस बार खास इंतज़ाम किए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर रानी कमलापति से दानापुर और दानापुर से रानी कमलापति के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन द्वि-साप्ताहिक (हफ्ते में दो दिन) चलेगी और कुल 11-11 ट्रिप लगाएगी।

ट्रेन 01667 (रानी कमलापति से दानापुर)

  • यह ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक चलेगी।
  • हर शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी।
  • रास्ते में नर्मदापुरम (3:25 बजे), इटारसी (3:55 बजे), पिपरिया (5:10 बजे), गाडरवारा (5:45 बजे), नरसिंहपुर (6:25 बजे), जबलपुर (7:25 बजे), सिहोरा रोड (8:10 बजे), कटनी (9:20 बजे), मैहर (10:10 बजे) और सतना (10:45 बजे) पर रुकेगी।
  • इसके बाद ट्रेन अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ट्रेन 01668 (दानापुर से रानी कमलापति)

  • यह ट्रेन 28 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगी।
  • हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से चलेगी।
  • रास्ते में प्रयागराज छिवकी (रात 8:30 बजे), सतना (रात 12:55 बजे), मैहर (1:28 बजे), कटनी (2:30 बजे), सिहोरा रोड (3:13 बजे), जबलपुर (3:50 बजे), नरसिंहपुर (सुबह 5:00 बजे), गाडरवारा (5:30 बजे), पिपरिया (6:00 बजे), इटारसी (7:10 बजे) और नर्मदापुरम (7:48 बजे) पर रुकेगी।
  • ट्रेन अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

यात्रियों को राहत

रेलवे का कहना है कि त्योहारों पर अक्सर भीड़ बढ़ने से सामान्य ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन पूजा स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन मध्यप्रदेश के बड़े शहरों जैसे भोपाल, जबलपुर, कटनी और सतना से होकर गुजरेगी और सीधे बिहार के दानापुर तक पहुंचेगी।

इस सुविधा से यात्रियों को त्योहारों पर सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का मौका मिलेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story