रक्षाबंधन पर रेलवे का तोहफा: रीवा से रानी कमलापति के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Festival Season: टिकट की किल्लत होगी दूर, रेलवे चलाएगा 380 स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल
X

Festival Season: टिकट की किल्लत होगी दूर, रेलवे चलाएगा 380 स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल 

Rakshabandhan Special train: रेलवे ने रीवा से रानी कमलापति और वापसी में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Rakshabandhan Special train: रक्षाबंधन पर अपनों से मिलने की चाह रखने वालों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। खास मौके पर घर जाने वाले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने रीवा से रानी कमलापति और वापसी में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी, जिसमें AC, स्लीपर और जनरल कोच शामिल रहेंगे। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा जैसे अहम स्टेशनों पर रुकेगी।

यह रहेगा शेड्यूल

गाड़ी संख्या 01704रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन

  1. दिन: रविवार, 10 अगस्त 2025
  2. रीवा से प्रस्थान: शाम 6:45 बजे
  3. रानी कमलापति आगमन: भोर 4:40 बजे (11 अगस्त)

मुख्य स्टॉप

  1. सतना – 7:50 PM
  2. मैहर – 8:23 PM
  3. कटनी मुड़वारा – 9:40 PM
  4. दमोह – 11:05 PM
  5. सागर – 12:10 AM
  6. बीना – 1:55 AM
  7. विदिशा – 3:00 AM

गाड़ी संख्या 01703रानी कमलापति से रीवा वापसी स्पेशल ट्रेन

  1. दिन: सोमवार, 11 अगस्त 2025
  2. रानी कमलापति से प्रस्थान: सुबह 6:20 बजे
  3. रीवा आगमन: रात 7:30 बजे

मुख्य स्टॉप

  1. विदिशा – 7:23 AM
  2. बीना – 9:50 AM
  3. सागर – 10:45 AM
  4. दमोह – 12:00 PM
  5. कटनी मुड़वारा – 2:10 PM
  6. मैहर – 5:00 PM
  7. सतना – 6:10 PM
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story